Hyundai Creta EV : भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (India Mobility Show 2025) के पहले ही दिन ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। यहां गाड़ी को आम जनता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। कई बार नई क्रेटा ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला है। आगामी हुंडई क्रेटा EV की अधिकांश स्टाइलिंग इसके ICE मॉडल से मिलती-जुलती होगी। कंपनी हर साल SUV की लगभग 24,000 गाड़ियों का उत्पादन करने की योजना बना रही है। यह लॉन्च के बाद भारत में महिंद्रा BE 6e, टाटा कर्व EV, MG ZS EV को टक्कर देगी।
पढ़ें :- महिंद्रा समूह ने विश्व की 11वीं सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बनकर दुनिया को चौंकाया : आनंद महिंद्रा
नए फीचर्स में क्या-क्या शामिल
आगामी ह्यून्दे क्रेटा ईवी के साथ बहुत कुछ नया भी मिलने वाला है। इनमें सेंटर कंसोल पर नया ट्रीटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, दूसरी जगह पर लगी वेंटिलेटेड सीट बटन, कप होल्डर और ड्राइव मोड सिलेक्ट करने के लिए रोटरी डायल शामिल हैं। इसका इंटीरियर देखने में स्टैंडर्ड क्रेटा जैसा ही होगा, लेकिन कुछ अलग होगा। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के लिए बटन, कूल्ड सीट्स, ऑटो-होल्ड, 360-डिग्री कैमरा और सेंटर पैनल पर HVAC कंट्रोल जैसे फीचर होंगे।
इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
क्रेटा EV में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन-स्क्रीन सेटअप बरकरार रहेगा और साथ ही आसान पहुंच के लिए कई फिजिकल कंट्रोल और इंफोटेनमेंट को एक अपडेटेड सॉफ्टवेयर इंटरफेस मिल सकता है। इलेक्ट्रिक SUV में 45kWh बैटरी पैक मिलेगा, जिसे सिंगल, फ्रंट-एक्सल-माउंटेड मोटर से जोड़ा जाएगा। यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।