Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hyundai Verna Waiting Period : हुंडई वरना के लिए करना होगा लंबा इंतजार , जानें वेटिंग पीरियड

Hyundai Verna Waiting Period : हुंडई वरना के लिए करना होगा लंबा इंतजार , जानें वेटिंग पीरियड

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hyundai Verna Waiting Period : हुंडई वरना की भारतीय कार बाजार में बढ़ती  डिमांड से ग्राहकों को वेटिंग पीरियड का इंतजार करना पड़ रहा है। खबरों के अनुसार,  हुंडई वरना पर करीब 30 हफ्तों का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यह वेटिंग पीरियड इस गाड़ी के सभी वेरिएंट- EX, S, SX और SX(O) पर लागू है। हालांकि शहर के हिसाब से अलग भी हो सकती है।

पढ़ें :- Hyundai discount : हुंडई की गाड़ियों पर बचत का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही है शानदार डिस्काउंट

नई Hyundai Verna में 2 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें पहला 1.5 लीटर MPi नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा स्पोर्टियर 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। पहला इंजन 115hp की पावर और 143.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा इंजन 160hp की पावर और 253 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

हुंडई वरना में मिलने वाले फीचर की बात करें तो इस कार में ऑडियो और नेविगेशन के लिए 10.25-इंच कलर TFT MID इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, OTA, 6-एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा वरना के कुछ वेरिएंट्स में ADAS फीचर भी दिया जाएगा।

Advertisement