नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉंफ़्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा, पिछले तीन दिनों से यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण की चादर फैली हुई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। दिल्ली में GRAP-4 के नियम लागू हो चुके हैं। गाड़ियों से फैलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए वाहनों पर भी रोक लगाई गई लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। अब दिल्ली में Artificial Rain कराने की ज़रूरत है और इसके लिए मैं आज फिर से केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिख रहा हूं। वह केंद्र के सभी संबंधित विभागों और IIT कानपुर की बैठक बुलायें और कृत्रिम वर्षा कराने की पहल की जाए।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप
इसके साथ ही कहा, पिछले साल IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने हमें Artificial Rain की सलाह दी। गत वर्ष समय कम था लेकिन इस साल हमने गंभीर हालातों से निपटने के लिए अगस्त में ही तैयारी शुरू कर दी। हमने दिल्ली में Emergency हालातों से निपटने और कृत्रिम वर्षा कराने के लिए अगस्त से ही केंद्र सरकार और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखे लेकिन उन्होंने ना ही इन पत्रों का कोई जवाब दिया और ना ही कोई बैठक बुलाई।
गोपाल राय ने कहा, आज केंद्र में BJP शासित एक ऐसी सरकार बैठी है, जिसे उत्तर भारत के लोगों को प्रदूषण से राहत दिलाने तक की फुर्सत नहीं है। Artificial Rain कराए जाने को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को बैठक बुलाने तक का समय नहीं है। मैं इस बाबत उन्हें 4 पत्र लिख चुका हूं लेकिन उन्होंने इसका जवाब तक नहीं दिया। मैं पीएम मोदी से निवेदन करता हूं कि समस्त उत्तर भारत को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए Emergency Meeting बुलाई जाए और लोगों को राहत दिलाई जाए।