लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के मौके पर यूपी की ब्यूरोक्रेसी में योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा बदलाव किया है। शासन ने तीन आईएएस (IAS) अधिकारी और दो पीसीएस (PCS) अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। माना जा रहा है कि अब कई जिलों में बड़े स्तर पर तबादले होंगे। अनेक आईएएस (IAS) और पीसीएस (PCS) ऑफीसर इधर से उधर किए जाएंगे। इससे अफसरशाही में बड़े परिवर्तन देखे जा सकते हैं। कई जिलों में डीएम, कमिश्नर के अलावा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव भी इधर से उधर किए जा सकते हैं। फिलहाल नियुक्ति विभाग (Recruitment Department) में इसको लेकर मंथन चल रहा है और सूची तैयार की जा रही है। इसके फाइनल होते ही तबादलों की नई सूची जारी कर दी जाएगी।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास
इन IAS अफसरों का हुआ तबादला
प्रमोद कुमार उपाध्याय, निदेशक, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश एवं मिशन को सचिव, भूसम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा), उत्तर प्रदेश शिव सहाय अवस्थी को निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), उत्तर प्रदेश विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा को विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भूपेन्द्र एस. चौधरी विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को विशेष सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण बनाया गया है।
इन पीसीएस अफसरों का तबादला
देवेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, जौनपुर को अब अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ललितपुर, जलराजन चौधरी, उपजिलाधिकारी, आजमगढ़ को नगर मजिस्ट्रेट, जौनपुर नियुक्त किया गया है।
पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!