ICC T20I Ranking Update: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20आई मैच में भारत ने बांग्लादेश को 86 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। वहीं, दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन का भारतीय खिलाड़ियों आईसीसी टी20आई रैंकिंग में भी फायदा मिला है।
पढ़ें :- IPL Auction: भारतीय खिलाड़ियों पर खूब बरस रहे रुपये, पंत, श्रेयस ही नहीं ये खिलाड़ी भी महंगी कीमत में बिके
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज के पहले मैच में तीन विकेट चटाकर अर्शदीप सिंह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे, जबकि दूसरे मैच में उन्हें एक विकेट मिला। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्शदीप ने गेंदबाजों की टी20आई रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग लगाई है और वह टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। अर्शदीप इस वक्त नौवें पायदान पर हैं। लेकिन, अक्षर पटेल को मैच न खेलने की वजह से नुकसान झेलना पड़ा है। वह तीन पायदान नीचे यानी 15 पायदान पर खिसक गए हैं।
India trio makes a charge
The latest changes in the ICC Men's T20I Player Rankings
https://t.co/Ai3o7nYoFJ pic.twitter.com/iqNhKZ5nqF — ICC (@ICC) October 10, 2024
पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा
दूसरी तरफ, बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टी20आई सीरीज में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर्स की टी20आई रैंकिंग में चार पायदान की छलांग लगाई है। वह अब तीसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। पांड्या ने दो मैचों में 70 रन बना चुके हैं, जबकि सिर्फ मैच में उन्हें गेंदबाजी का मौका मिला और उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया।