Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC World Cup 2023: चार टीमें अब खेलेंगी ‘करो या मरो’ के मुकाबले, एक टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर

ICC World Cup 2023: चार टीमें अब खेलेंगी ‘करो या मरो’ के मुकाबले, एक टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के 45 में से 23 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इसके अलावा शुरुआती दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी की है। वहीं, बांग्लादेश के सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। वहीं, पाकिस्तान समेत चार ऐसी टीम हैं जिनके लिए अब अगले सभी मैच करो या मरो के होने वाले हैं।

पढ़ें :- Amul Team Sponsor : टी20 वर्ल्ड कप में इस देश की जर्सी पर दिखेगा अमूल, जानिए किस टीम ने बनाया अपना स्पॉन्सर

दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में सभी टीमों को 9-9 मैच खेलने हैं, जिसमें लगभग सभी टीमों ने अपने लीग स्टेज के चार या पांच मैच खेल लिए हैं। ऐसे में पॉइंट टेबल (वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच तक) पर नजर डालें तो भारत 5 मैच खेलकर में 10 अंकों के साथ पहले पायदान पर, इतने ही मैच खेलकर 8 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका  दूसरे पायदान और न्यूजीलैंड तीसरे पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है।

ऐसे में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अच्छे रन रेट के साथ एक और मैच जीतना होगा। जिसके बाद 12 पॉइंट हासिल कर भारत अपनी जगह लगभग तय कर लेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए दो और मैच जीतने होंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 12 पॉइंट तक पहुंचने के लिए अपने 5 में चार मैच जीतने होंगे। ऐसे में वह अगर एक मैच हार भी जाती है तो भी उसकी उम्मीद जिंदा रहेगी।

इन टीमों को जीतने पड़ेंगे सभी मैच

वर्ल्ड कप में अब आगे असली लड़ाई पॉइंट टेबल में 5 से 9 नंबर वाली टीमों के बीच होने वाली है। इन टीमों में क्रमशः पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नीदरलैंड्स, श्रीलंका और इंग्लैंड शामिल हैं। ये सभी टीमें 3-3 मैच हार चुकी हैं, जिसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान को 12 अंक हासिल करने के लिए अपने बाकी बचे हुए 4 मैच जीतने होंगे। जबकि नीदरलैंड्स, श्रीलंका और इंग्लैंड को अपने अगले पांचों मैच जीतने पड़ेंगे। इसके अलावा इन टीमों की उम्मीदें पॉइंट टेबल में टॉप 4 टीमों की हार पर जिंदा रहने वाली है। वहीं, बांग्लादेश ने अब तक अपने 5 में से 4 मैच गंवा दिये हैं। ऐसे में वह अगर बाकी बचे हुए मैच जीत भी जाती है तो उसके केवल 10 अंक होंगे।

पढ़ें :- ऑस्ट्रेल‍िया ने एक बार फिर अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ सीरीज खेलने से क‍िया इनकार, ताल‍िबान शासन बना वजह

(नोट-इस लेख में दी गयी जानकारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच तक की है)

Advertisement