नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई। इसका आरोप लगाते हुए आप सांसद संजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस की और भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, अगर केजरीवाल जी को कुछ भी होता है तो इसके लिए भाजपा सीधे जिम्मेदार होगी।
पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा
संजय सिंह ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल जी को लेकर कितनी नफरत भरी है आपके मन में? आप खुद दिल्ली जैसे काम कर नहीं सकते हो, आप 27 साल से दिल्ली में हार रहे हो, इसलिए अब ये रास्ता चुना है कि केजरीवाल को ख़त्म कर दो।
उन्होंने कहा, BJP नेता जिस तरह से हमलावर के समर्थन में बाहर आये हैं, उससे साबित होता है कि इस हमले में बीजेपी शामिल है। अगर पुलिस निष्पक्ष होती तो ये घटना कैसे घटित होती? अगर पुलिस को इस बात का कष्ट है कि ज़्यादा कुछ नहीं हुआ है तो गोली चलवा दें। वैसे भी दिल्ली गैंगवॉर का अड्डा बना हुआ है।
BJP की इस घिनौनी राजनीति की जितनी निंदा की जाए वो कम है।
एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और 3 बार के CM @Arvindkejriwal जी के ऊपर झुंड बनाकर, पुलिस के साथ मिलीभगत करके हमला किया जा रहा है।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
ये गंभीर चिंता का विषय है।
–@SanjayAzadSln #BJPCantStopKejriwal pic.twitter.com/GasdOEA5Ea
— AAP (@AamAadmiParty) October 26, 2024
BJP की इस घिनौनी राजनीति की जितनी निंदा की जाए वो कम है। अब ये घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बन गयी है। एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और 3 बार के CM अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर झुंड बनाकर, पुलिस के साथ मिलीभगत करके हमला किया जा रहा है। तीन बार भाजपा केजरीवाल जी से चुनाव में हार चुकी है, इसलिए उसके पास अब कोई रास्त नहीं दिख रहा है। लेकिन मैं बीजेपी के लोगों को स्पष्ट बता देना चाहता हूं कि ये अरविंद केजरीवाल हैं ये आपके न झुकेंगे और न ही टूटेंगे। एक बात तो स्पष्ट हो गई कि अगर केजरीवाल जी को खरोंच और कुछ भी होता तो दिल्ली की जनता ब्याज समेत अपना बदला लेगी।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election : कांग्रेस ने BJP और AAP के खिलाफ 'मौका मौका हर बार धोखा' जारी की पुस्तिका , गिनाई शीला दीक्षित सरकार की खूबियां
लोकतंत्र में जनता मालिक है। अगर आप सोचते हो हमला कराके हिंसा कराके चुनावी राजनीति में आगे निकल जाओगे दिल्ली की जनता इसका बदला लेगी। इसके साथ ही कहा संजय सिंह ने कहा, अगर केजरीवाल जी के साथ कुछ भी घटना घटित होती है तो इसके लिए बीजेपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी।