Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केजरीवाल जी के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए बीजेपी होगी जिम्मेदार : संजय सिंह

केजरीवाल जी के साथ कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए बीजेपी होगी जिम्मेदार : संजय सिंह

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई। इसका आरोप लगाते हुए आप सांसद संजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस की और भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, अगर केजरीवाल जी को कुछ भी होता है तो इसके लिए भाजपा सीधे जिम्मेदार होगी।

पढ़ें :- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दो साल कार्यकाल पूरे होने पर राहुल गांधी ने बधाई दी, खिलाया केक

संजय सिंह ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल जी को लेकर कितनी नफरत भरी है आपके मन में? आप खुद दिल्ली जैसे काम कर नहीं सकते हो, आप 27 साल से दिल्ली में हार रहे हो, इसलिए अब ये रास्ता चुना है कि केजरीवाल को ख़त्म कर दो।

उन्होंने कहा, BJP नेता जिस तरह से हमलावर के समर्थन में बाहर आये हैं, उससे साबित होता है कि इस हमले में बीजेपी शामिल है। अगर पुलिस निष्पक्ष होती तो ये घटना कैसे घटित होती? अगर पुलिस को इस बात का कष्ट है कि ज़्यादा कुछ नहीं हुआ है तो गोली चलवा दें। वैसे भी दिल्ली गैंगवॉर का अड्डा बना हुआ है।

BJP की इस घिनौनी राजनीति की जितनी निंदा की जाए वो कम है। अब ये घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बन गयी है। एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और 3 बार के CM अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर झुंड बनाकर, पुलिस के साथ मिलीभगत करके हमला किया जा रहा है। तीन बार भाजपा केजरीवाल जी से चुनाव में हार चुकी है, इसलिए उसके पास अब कोई रास्त नहीं दिख रहा है। लेकिन मैं बीजेपी के लोगों को स्पष्ट बता देना चाहता हूं कि ये अरविंद केजरीवाल हैं ये आपके न झुकेंगे और न ही टूटेंगे। एक बात तो स्पष्ट हो गई कि अगर केजरीवाल जी को खरोंच और कुछ भी होता तो दिल्ली की जनता ब्याज समेत अपना बदला लेगी।

पढ़ें :- महंगाई को लेकर अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, कहा-भाजपा ने त्योहारों के रंग फीके कर दिये

लोकतंत्र में जनता मालिक है। अगर आप सोचते हो हमला कराके हिंसा कराके चुनावी राजनीति में आगे निकल जाओगे दिल्ली की जनता इसका बदला लेगी। इसके साथ ही कहा संजय सिंह ने कहा, अगर केजरीवाल जी के साथ कुछ भी घटना घटित होती है तो इसके लिए बीजेपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी।

 

Advertisement