Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Attention: अगर आपके फोन पर भी आएं इन नंबरों से कॉल तो रिसीव करने की न करें भूल, चट हो जाएगा पैसा

Attention: अगर आपके फोन पर भी आएं इन नंबरों से कॉल तो रिसीव करने की न करें भूल, चट हो जाएगा पैसा

वाट्सएप (whatsapp) पर एक अनजान नंबर से फोन कॉल पर फ्रॉड करने का नया मामला सामने आया है। अगर आपके वाट्सएप पर भी इन अनजान नंबरों से कॉल आए तो भूलकर  भी रिसीव न करें।

पढ़ें :- Whatsapp में नया फीचर हुआ रोलआउट, अब AI की मदद से स्टिकर बनाकर भेज पाएंगे यूजर्स

यह अनजान नंबर आपकी मेहनत और खून पसीने की कमाई को एक झटके में हजम कर सकते है। इतना ही नहीं इस फोन कॉल से आपका डेटा और पैसा दोनो ही चट कर सकते हैं।

ये हैं वो नंबर जिनकी भूलकर भी न रिसीव करें फोन

अगर आपके फोन पर भी इन अंतर्राष्ट्रीय नंबरो से फोन आता है तो गलती से भी कॉल को रिसीव न करें। ये हैं वो नंबर -इन कॉल्स का प्रारंभ करने वाले देशों में इथियोपिया (+ 251), मलेशिया (+ 60), इंडोनेशिया (+ 62), केन्या (+ 254), वियतनाम (+ 84) और अन्य शामिल हैं।

इस तरह के मोबाइल नंबर से कोई भी व्यक्ति आपको कॉल कर सकता हैं और किसी भी अंतरराष्ट्रीय कॉल शुल्क की चिंता किए बिना, जैसे कि सेल्युलर कॉल पर लगता है, कॉल कर सकता हैं।

पढ़ें :- WhatsApp पर ऑडियो कॉल की ये बड़ी परेशानी होगी खत्म! कंपनी लाने जा रही है जबर्दस्त फीचर

इससे बचने के लिए एक मात्र उपाय है कि कॉल को गलती से भी न तो रिसीव करें और न ही इस पोन कॉल का कोई जवाब रिप्लाई दें।  ये कॉल्स आमतौर पर अचानक ही आती हैं।

इसलिए, अगर आपको अचानक किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आती है, तो इस कॉल को तुरंत इग्नोर कर दें इसे रिसीव करने की या रिप्लाई करने की गलती न करें। अंर्तराष्ट्रीय नंबर को फौरन ब्लाक कर दें।

Advertisement