Hardik Pandya ICC T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी संभाल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की मुसीबतें कम होने का नाम ले रही हैं, एकतरफ उनकी टीम आईपीएल प्लेऑफ से बाहर होने की ओर कगार पर खड़ी हैं तो दूसरी तरफ वह खुद अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में उनकी जगह खतरे में नजर आ रही है।
पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा
दरअसल, बीसीसीआई की बैठक (BCCI Meeting) में यह बात साफ हो गयी है कि अगर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को वर्ल्ड कप टीम में जगह बनानी है तो मुंबई के बाकी बचे मैचों में उन्हें बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखाना होगा। इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या के ओवर में पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने लगातार 3 छक्के जड़े थे, जिसके बाद उनकी गेंदबाजी की चौतरफा आलोचना हुई थी।
सेलेक्टर्स की आईपीएल 2024 पर नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बैठक चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ समेत बीसीसीआई के बाकी सदस्यों बैठक हुई थी। करीब 2 घंटे चली इस बैठक में सिर्फ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या का सेलेक्शन तभी होगा, जब वो आईपीएल के बचे हुए मैचों में गेंदबाजी में कमाल दिखा पाएंगे।