Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. बेलते समय आटे से बाहर निकल आता है अंदर भरा हुआ पनीर तो, इस ट्रिक से बनाएं Paneer Paratha, नहीं फटेगा

बेलते समय आटे से बाहर निकल आता है अंदर भरा हुआ पनीर तो, इस ट्रिक से बनाएं Paneer Paratha, नहीं फटेगा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अधिकर लोग ब्रेकफास्ट में पराठे खाना पसंद करते है। एक तो यह हेल्दी होता है दूसरा हैवी। जिससे लंबे समय तक भूख नहीं लगती। आप बार बार कुछ खाने से बचते है। कई महिलाओं की शिकायत रहती है कि पनीर पराठा (Paneer Paratha) बनाते समय कई लोगो को पराठा बेलते समय पनीर आटे से बाहर आ जाता है या फिर पराठा फट जाता है। आज हम आपको पनीर का पराठा बनाने की ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिससे न तो आपका पराठा फटेगा और न ही बेलते समय भरा हुआ पनीर आटे से बाहर आयेगा।

पढ़ें :- Gobhi matar: आज लंच या डिनर में ट्राई करें गोभी मटर की अलग तरह की सब्जी

पनीर पराठा  (Paneer Paratha) बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

आटा – 2 कप
पनीर कद्दूकस – 1 कप
उबला आलू कद्दूकस – 3/4 कप
अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून
हरी मिर्च – 2-3
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
पुदीना पत्ते कटे – 1 टेबलस्पून (वैकल्पिक)
अमचूर – 1/2 टी स्पून
बटर/तेल – 2-3 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

पनीर पराठा (Paneer Paratha) बनाने का तरीका

पनीर पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल या परात में गेहूं का आटा छान लें। इसके बाद उसमें थोड़ा सा तेल और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथे। ध्यान रहे कि पानी इतना डालना है।

पढ़ें :- Gobi Paratha: गोभी के पराठे बनाते समय बाहर आ जाता है भरावन तो, इस टिप्स के साथ ट्राई करें गोभी का पराठा

जिससे नरम आटा गूंथा जा सके। इसके बाद आटे की सतह पर थोड़ा सा तेल लगाकर उसे 20-25 मिनट के लिए कपड़े से ढाककर रख दें।अब एक मीडियम साइज मिक्सिंग बाउल लें और उसमें कद्दूकस किया पनीर और कसा हुआ आलू डालकर दोनों को अच्छी तरह से मैश करें।

इसके बाद इसमें कटी हरी मिर्च, अदरक, हरी धनिया पत्ती, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर डालकर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद मसाले में पुदीना पत्ते और अमचूर पाउडर डालकर स्वादानुसार नमक मिक्स कर दें। इस तरह पराठे का मसाला तैयार हो गया है।

अब आटे को लेकर एक बार और गूंथ लें। इसके बाद उसकी लोइयां बना लें। इसके बाद एक नॉनस्टिक पैन/तवे को मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब तक तवा गर्म हो रहा है। एक लोई लेकर उसे बेलें। पूरी के आकार की होने के बाद उसमें आलू की तैयार स्टफिंग भरें और किनारों को बीच में लाकर स्टफिंग बंद कर दें।

इसके बाद इसे गोले का आकार दें।अब इस गोले को हल्का सा दबाकर पराठे को गोलाकार बेल लें। इसके बाद तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला दें और पराठा डालकर मीडियम आंच पर सेकें।

थोड़ी देर बाद पराठा पलट दें और उस पर तेल लगाएं। पराठा तब तक सेकें जब तक कि दोनों ओर से सुनहरा न हो जाए। इसके बाद प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारी लोई से पराठे तैयार कर लें। आपके स्वादिष्ट पनीर पराठे तैयार हैं, इन्हें चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- Sunday Special Breakfast: आज ट्राई करें चावल पालक पकौड़ी की रेसिपी, इसे बनाना है बेहद आसान
Advertisement