Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sweet and Sour Guava Chutney: आम, धनिया और पुदीना की चटनी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें अमरुद की खट्टी मीठी चटनी

Sweet and Sour Guava Chutney: आम, धनिया और पुदीना की चटनी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें अमरुद की खट्टी मीठी चटनी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Sweet and Sour Guava Chutney: अब तक आपने हरी धनिया और पुदीना या फिर आम की चटनी खायी होगी पर अब तक आपने अमरुद की चटनी नहीं खायी होगी। अमरुद सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।

पढ़ें :- Healthy food: ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के अलावा हड्डियों को भी मजबूत रखता है सिंघाड़े का आटा

Image Source Google

अमरुद  की चटनी स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए फायदेमंद

अमरुद में विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट, डायटरी फाइबर, कॉपर, जिंक, पोटौशियम और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते है। अमरुद का सेवन करने के अलावा इसकी चटनी खाने में स्वादिष्ट तो होती ही है साथ में सेहत के लिए भी फायदा करती है। खाने में इसका स्वाद खट्टा मीठा होता है।

अमरूद की चटनी बनाने के लिए यह है जरुरी सामग्री

2-3 बड़े अमरूद
एक लहसुन की कली
10-12 हरी मिर्च
1 छोटा अदरक
स्वादानुसार नमक

ये है अमरूद की चटनी बनाने का तरीका

सबसे पहले अमरूद की चटनी बनाने के लिए लहसुन, हरी मिर्च और अदरक को एक साथ कूटकर अलग रख लें। इस बात का खास ख्याल रखें कि इन सभी चीजों को ज्यादा बारीक नहीं कूटना है। अब अमरूद को टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें। अमरूद के इस पेस्ट में हरी मिर्च और लहसुन का पेस्ट डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। आपकी टेस्टी अमरूद की चटपटी चटनी बनकर तैयार है।

पढ़ें :- Side effects of eating fennel: जरुरत से ज्यादा करते हैं सौफ का सेवन तो हो सकते हैं साइड इफेक्ट
Advertisement