Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Gujarati Undhiyo Recipe: गुजराती फ्लेवर के हैं दीवानें तो, आज लंच में ट्राई करें उंधियो की रेसिपी

Gujarati Undhiyo Recipe: गुजराती फ्लेवर के हैं दीवानें तो, आज लंच में ट्राई करें उंधियो की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अधिकतर लोगो को गुजराती फ्लेवर के दीवाने होते हैं। आज हम आपको गुजराती रेसिपी उंधियों की रेसिपी बताने जा रहे है। जिसे आप गर्मा गर्म पूरी और पापड़ के साथ सर्व कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Weight Loss Medicine : भारत में वजन घटाने वाली दवा Ozempic लॉन्च, डायबिटीज भी करेगी कंट्रोल, जानें कीमत

उंधियो बनाने के लिए जरुरी सामग्री

1. 1 कप तुवर दाल
2. 1 कप मिश्रित सब्जियां (ककड़ी, गाजर, शिमला मिर्च, बीन्स)
3. 1 बड़ा चम्मच घी
4. 1 चम्मच जीरा
5. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
6. 1 चम्मच धनिया पाउडर
7. 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
8. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
9. नमक स्वादानुसार
10. 2 बड़े चम्मच उंधियो मसाला (वैकल्पिक)

उंधियो बनाने का तरीका

1. एक बड़े पैन में घी गरम करें।
2. जीरा डालें और चटकने दें।
3. मिश्रित सब्जियां डालें और अच्छी तरह मिला लें।
4. तुवर दाल डालें और अच्छी तरह मिला लें।
5. हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर, और नमक मिलाएं।
6. 2 कप पानी डालें और उबाल लें।
7. धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक पकाएं या जब तक कि दाल और सब्जियां नरम न हो जाएं।
8. उंधियो मसाला (यदि उपयोग कर रहे हैं) मिलाएं।
9. गरमा गरम परोसें।

पढ़ें :- Hare Matar Ki Chaat : सर्दियों की शाम में उठाएं चटपटे स्वाद का मजा , ऐसे तैयार करें  हरी मटर की चाट
Advertisement