Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Pumpkin face pack: दाग धब्बे और मुहांसो से हैं परेशान, तो चेहरे पर अप्लाई कद्दू का फेसपैक

Pumpkin face pack: दाग धब्बे और मुहांसो से हैं परेशान, तो चेहरे पर अप्लाई कद्दू का फेसपैक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Pumpkin face pack: अभी तक आपने कद्दू की सब्जी को बड़े चाव से खाया होगा। पोषक तत्वों से भरपूर कद्दू सेहत के साथ साथ आपकी स्किन को भी हेल्दी रखने में मदद कर सकती है। जी हां आप कद्दू का फेसपैक लगाकर स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी बना सकती है।

पढ़ें :- Glowing Face on Karva Chauth: करवा चौथ के चाहती हैं चांद की तरह निखरा चेहरा, तो फॉलो करें ये Beauty tips.

कद्दू फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में आप पहले कद्दू को पकाकर अच्छे से मैश कर लीजिए फिर इसमें अच्छे से शहद, कद्दू के बीज का तेल, दालचीनी, सेब का सिरका मिक्स कर लीजिए। जब तक सारी सामग्री अच्छे से मिक्स न हो जाए आप ब्लेंड करिए। पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें। इसके लिए अपने पसंदीदा क्लींजर या हर्बल फेस वॉश का उपयोग कर सकती हैं।

फिर आप साफ हाथों या स्पैटुला से कद्दू फेस मास्क अप्लाई करें। आप किसी भी भूरे धब्बे, मुंहासे के निशान या अन्य क्षेत्रों पर थोड़ा और लगा सकते हैं, जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत है।

अगर आपकी स्किन संवेदनशील है, तो आप 3-5 मिनट के बाद मास्क को हटा दें। हां अगर आपकी त्वचा नॉर्मल है तो आप इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। मास्क हटाने के बाद अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लीजिए। फिर अपने पसंदीदा टोनर और मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करिए।

पढ़ें :- अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के चक्कर में स्किन में हो जाते हैं Razor Bumps, तो फॉलो करें ये उपाय
Advertisement