Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Recipe of Mexican rice: आज कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है तो आज हम आपके लिए लेकर आये मैक्सिकन राइस की रेसिपी। जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। गर्मा गर्म टैंगी टेस्ट वाला मैक्सिकन राइस बड़ों के साथ साथ बच्चों को भी खूब पसंद आएगा। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- एक बांग्लादेशी कर रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में अंपायरिंग, BCB का दोहरा चरित्र आया सामने

मैक्सिकन राइस बनाने के लिए  सामग्री:

बासमती चावल – 1 कप

प्याज, शिमला मिर्च – बारीक कटी

टमाटर प्यूरी – ½ कप

पढ़ें :- 'गांधी को मारने वाली ताकतें अब उनका नाम मिटाने की कोशिश कर रहीं...' अमेठी सांसद का VB-G RAM G पर बड़ा बयान

उबले बीन्स (राजमा या किडनी बीन्स) – ½ कप

मक्का के दाने (स्वीट कॉर्न) – ½ कप

लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, पेपरिका

तेल, नमक

हरा धनिया / चीज़ (वैकल्पिक)

पढ़ें :- BLO का शव प्राथमिक स्कूल के अंदर फंदे से लटका मिला , परिवार ने लगाया SIR काम के बढ़ते दबाव का आरोप

मैक्सिकन राइस बनाने का तरीका

तेल गरम कर प्याज, शिमला मिर्च भूनें।

टमाटर प्यूरी और मसाले डालें, तेल छोड़ने तक पकाएँ।

चावल, बीन्स, कॉर्न डालें।

2 कप पानी डालें और पकाएँ।

अंत में धनिया या चीज़ डालें।

पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'
Advertisement