Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

Recipe of Mexican rice: कुछ स्पेशल खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें मैक्सिकन राइस की बेहतरीन रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Recipe of Mexican rice: आज कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है तो आज हम आपके लिए लेकर आये मैक्सिकन राइस की रेसिपी। जिसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। गर्मा गर्म टैंगी टेस्ट वाला मैक्सिकन राइस बड़ों के साथ साथ बच्चों को भी खूब पसंद आएगा। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

मैक्सिकन राइस बनाने के लिए  सामग्री:

बासमती चावल – 1 कप

प्याज, शिमला मिर्च – बारीक कटी

टमाटर प्यूरी – ½ कप

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

उबले बीन्स (राजमा या किडनी बीन्स) – ½ कप

मक्का के दाने (स्वीट कॉर्न) – ½ कप

लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, पेपरिका

तेल, नमक

हरा धनिया / चीज़ (वैकल्पिक)

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

मैक्सिकन राइस बनाने का तरीका

तेल गरम कर प्याज, शिमला मिर्च भूनें।

टमाटर प्यूरी और मसाले डालें, तेल छोड़ने तक पकाएँ।

चावल, बीन्स, कॉर्न डालें।

2 कप पानी डालें और पकाएँ।

अंत में धनिया या चीज़ डालें।

पढ़ें :- राजस्थान के 10 डेंटल कॉलेज पर नियम तोड़ने पर Supreme Court ने लगाया 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना
Advertisement