Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Glowing Face on Karva Chauth: करवा चौथ के चाहती हैं चांद की तरह निखरा चेहरा, तो फॉलो करें ये Beauty tips.

Glowing Face on Karva Chauth: करवा चौथ के चाहती हैं चांद की तरह निखरा चेहरा, तो फॉलो करें ये Beauty tips.

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

करवाचौथ को अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में आप इस दिन को और भी खास बनाना चाहती है सबसे सुंदर दिखकर तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आये जिसे फॉलो करके गजब का निखार ला सकती है। आपकी स्किन इतनी सॉफ्ट और ग्लोईंग नजर आयेगी कि आपके पति की नजर आप पर से हटेगी ही नहीं।

पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे

बिना पार्लर के हीं इंस्टेंट ग्लो मिलेगा। सबसे पहले अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए एक चम्मच चावल का आटे में थोड़ी सी दूध की मलाई इन दोनो चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें। चेहरे और गर्दन में इस पेस्ट को लगाकर सर्कुलर मोशन में लगाएं और एक्सफोलिएट कर लें।

इसके बाद फेशियल क्रीम से हल्के हाथो से मसाज करें। यह आपके चेहरे को हाइड्रेट और साफ रखता है। इससे चेहरे में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को अवशोषित करने में मदद मिलती है। इसके बाद अपने चेहरे पर फेस पैक लगा लें। इसके लिए आप दूध की मलाई में थोड़ा सा शहद और चुटकी भर हल्‍दी मिलाकर पेस्‍ट बना लें।

अब आप इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए। फिर नॉर्मल पानी से क्लीन कर लीजिए। इससे आपके चेहरे इंस्टेंट ग्लो नजर आएगा। आपको बता दें कि इससे आपके चेहरे पर जमी मैल भी निकल आएगी। इससे सनबर्न, मुंहासे, बंद पोर्स बेजान स्किन की भी परेशानी से निजात मिल जाएगा।

पढ़ें :- Cyclone in Sri Lanka :  श्रीलंका में चक्रवात Ditwah का कहर , रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी
Advertisement