Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin care routine: कोरियन गर्ल्स जैसी ग्लोईंग स्किन पाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन

Skin care routine: कोरियन गर्ल्स जैसी ग्लोईंग स्किन पाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Skin care routine: कोरियन गर्ल्स (Korean girls) की स्किन एकदम शीशे जैसी दमकती है। उनकी स्किन के नेचुरल ग्लो को देखते हुए कई महिलाएं उनके जैसी स्किन पाना चाहती हैं। हर लड़की उनके चेहरे के नेचुरल ग्लो की चाहत में तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट को ट्राई करती हैं। आज हम आपको ग्लासी ग्लोईंग स्किन पाने के लिए स्किन केयर रुटीन बताने जा रहे हैं। जिसे कोरियन गर्ल्स फॉलो करती हैं।

पढ़ें :- Skin Care: चेहरे के एजिंग साइन को कम करने में मदद दिलाएगा केले का छिलका

कोरियन महिलाएं 4-2-4 तकनीक को फॉलो करती हैं। इसमें चेहरे को चार मिनट तक क्लीजिंग ऑयल से साफ करना होता है। इसके बाद फोमिंग फेसवॉश से लगभग दो मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से और बाद में ठंडे पानी से चेहरा धोया जाता है। ऐसा करने से चेहरा साफ होता है और ओपन पोर्स बंद होते है।

गर्दन की स्किन आपके चेहरे की स्किन जैसी ही होती है। इसलिए कोरियन महिलाएं गर्दन तक क्रीम लगाती हैं। इतना ही नहीं कोरियन महिलाएं (Korean girls)  दिन और रात दोनो समय मॉइस्चराइजर लगाती हैं। इसलिए दिन में सन प्रोटेक्टेड मॉइस्चराइजर लगाएं ।रात में स्किन को पोषण की जरुरत होती है।इसलिए रात में फेस ऑयल युक्त मॉइस्चराइजर लगाएं।

इतना ही नहीं ग्लोईंग स्किन पाने केलिए खूब सारा पानी पीएं।अपनी डेली डाइट में हेल्दी फूड का इस्तेमाल करें।  कोरियन महिलाएं ऐसे खाने को खाती हैं जिसमें सोडियम की मात्रा कम होती है। क्योंकि यह उनके शरीर में पानी के लेवल को बनाएं रखने में हेल्प करता है।

पढ़ें :- Skin Care: सर्दियों में धूप सेंकते सेंकते स्किन पड़ गई है काली, तो नारियल तेल से लौट आएगा खोया निखार
Advertisement