Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Travel Makeup Kit : जुलाई के चिपचिपी गर्मी में दिखना है सुंदर तो अपने साथ लेकर चलें ये मेकअप किट ,Day to night वैसे बना रहेगा फेस

Travel Makeup Kit : जुलाई के चिपचिपी गर्मी में दिखना है सुंदर तो अपने साथ लेकर चलें ये मेकअप किट ,Day to night वैसे बना रहेगा फेस

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

इस तपती गर्मी के कारण आपका फेस बेकार हो जाता है। अक्सर देखा जाता है की महिलाएं ऑफिस या कहीं घूमने के लिए मेकअप करके बाहर निकलती है लेकिन गर्मी उनके पूरे मेकअप को बेकार कर देता है। आजकल मोस्टली महिलाएं ऑफिस या कहीं घूमने जाने के लिए आटो का सहारा लेती हैं बहुत रेयर ऐसी है जो कार से डायरेक्ट ऑफिस उतरती हैं। आज मै उन उनलोग के लिए ये टिप्स लाई हूँ जो इस कड़ी धूप में आती जाती है इस कारण उनका मेकअप पसीने से धुल जाता है। आइए जानते हैं…..

पढ़ें :- छोटे बच्चों में स्किनकेयर और मेकअप का बढ़ रहा क्रेज, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

आज हम आपको ट्रैवल-फ्रेंडली मेकअप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

क्रीम ब्लश

आपके चेहरे के लिए क्रीमी ब्लश एक मल्टी टास्किंग चीज  होता है। इसे आप लिप के लिए या हल्के आईशैडो के लिए यूज़ कर सकती हैं। वहीं क्रीमी ब्लश फिंगर से आसानी से ब्लेंड हो जाता है। आपके बैग में बहुत कम जगह लेगा।

पढ़ें :- Skincare Tips : शहद में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए, जिससे रूखी-बेजान त्वचा हो जाए मुलायम

मिनी मस्कारा

थकी  और सूजी हुई आंखों को जगाने और सुंदर  बनाने में  मस्कारा अहम रोल प्ले करता है । आप इसे बड़े आसान से कैरी कर सकती हैं। साथ ही यह आपके लुक को डे टूर से लेकर नाइट डिनर तक स्मज प्रूफ बनाए रखेगा।

 

कम्पैक्ट आईशैडो

पढ़ें :- SkinCare Tips : सर्दियों में काफी ज्यादा ड्राई हो जाती हैं स्किन, इस तरीके से रखें त्वचा को मुलायम

आप एक छोटी सी आईशैडो पैलेट का चुनाव करें।   लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जिसमें शिमरी और न्यूट्रल शेड्स शामिल हों उसी को आप लीजिये। इससे आप अपने लुक को आसानी से डे से नाइट लुक में बदल सकेंगी। इसके साथ डार्क शेड लिपस्टिक आप पर जचेगा।

 

ट्रैवल-साइज सेटिंग स्प्रे

बता दें कि सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए ऐसा प्रोडक्ट चुनें, जिससे कि आपकी स्किन भी हाइड्रेट हो और मेकअप भी स्किन को ड्राय किए बिना लॉक करे।

पढ़ें :- मखाना है सेहत का खजाना,मैग्नेशियम, कैल्शियम, कार्ब्स , प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं प्रोटीन और होता है ग्लूटेन फ्री

 

Advertisement