जन्माष्टमी का त्योहार नजदीक है जो 15 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था और लोग इसे उत्सव के रूप में मनाते हैं। महिलाएं पुरुष और बच्चे इस दिन खास तरह से तैयार होते हैं। इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं और बाल गोपाल को छप्पन भोग लगाते हैं । भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर महिलाएं राधा जी का लूक कैच करती है। लोग इस फेस्टिवल को बड़े धूमधाम से मानते हैं।
पढ़ें :- कार से सड़क पर युवक कर रहे थे जानलेवा स्टंट, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने सिखाया सबक
महिलाओं के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट आइडियाज
जन्माष्टमी पर महिलाओं की सबसे पहली पसंद साड़ी या लहंगा-चोली ही होती है। हल्के रंग जैसे पेस्टल पिंक, हल्का पीला, सफेद या मिंट ग्रीन जन्माष्टमी के माहौल से खूब मेल खाते हैं। आप चाहें तो कढ़ाई या ट्रेडिशनल डिजाइन वाली साड़ियों काे पहनने के लिए रख सकती हैं। आप इन पर हल्की ज्वेलरी जैसे झुमके, चूड़ियां और मंगलसूत्र पहनकर आप अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं।
बाजार में मिल जाएंगे एथनिक सूट्स
अगर आपको ये चिंता है कि घर में काम भी करना होता हे तो आप साड़ी के अलावा कढ़ाईदार कुर्ता और प्लाजो भी पहन सकती हैं। अगर आपको काम की टेंशन नहीं है तो लहंगा सेट भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अब तो बाजार में तरह-तरह के एथनिक सूट भी आ रहे हैं। ये जितने देखने में सुंदर होते हैं, उतने ही पहनने में भी कंफर्टेबल होते हैं।
पढ़ें :- सुपरस्टार राम चरण के फिल्म पैड्डी में मुख्य भूमिका में दिखेंग अभिनेता बोमन ईरानी, 27 मार्च को रामनवमी पर होगी रिलीज
बच्चों के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट आइडियाज
बच्चों के लिए जन्माष्टमी पर ट्रेडिशनल ड्रेस पहनाना बहुत ही ज्यादा प्यारा लगता है। लड़कियों के लिए छोटी लहंगा-चोली या घाघरा-कुर्ती बहुत पसंद की जाती है। ये रंग-बिरंगे और चमकीले ड्रेस उन्हें खास महसूस कराते हैं। आप उनके बालों में फूल या छोटे झुमके लगाकर उनका लुक और भी अट्रैक्टिन बना सकती हैं।
बच्चों और पुरुषों के लिए ये है बेस्ट ऑप्शन
वहीं दूसरी ओर लड़कों के लिए धोती-कुर्ता या पजामा-कुर्ता सबसे बेहतरीन रहेगा। आप इसके लिए हल्के रंगों के कपड़े ही खरीदें। जैसे सफेद, क्रीम, या हल्का पीला। बच्चे भगवान कृष्ण के रूप में भी सज सकते हैं, इसके लिए मुरली और पंख वाला मुकुट पहनाना बहुत अच्छा रहता है। इसके अलावा पुरुष भी भगवान श्री कृष्ण जैसा लुक पाने के लिए इसी तरह से तैयार हो सकते हैं।
कपड़ों के रंगों पर ध्यान दें
पढ़ें :- VIDEO: हॉरर-फैंटेसी फिल्म द राजासाब के प्री-रिलीज़ इवेंट में प्रभास ने संजय दत्त को लेकर कही बड़ी बात, कहा- मैं सीन देख कर भूल जाता हूं
बता दें जन्माष्टमी पर रंगों का बहुत महत्व होता है। हल्के और सादे रंग जैसे सफेद, पीला, हरा, गुलाबी और नीला भगवान कृष्ण की लीलाओं को दिखाते हैं। इस दिन चमकीले और गाढ़े रंगों को नहीं पहनना चाहिए। अगर आप ज्वेलरी भी पहन रहीं हैं तो ज्यादा हैवी न पहनें। आप चाहें तो बालों में फूल भी लगा सकती हैं।