Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Important tips for making chowmin: घर में बनाना चाहती हैं होटल और रेस्टोरेंट जैसी टेस्टी चाउमिन, तो ये टिप्स हैं आपके बहुत काम की

Important tips for making chowmin: घर में बनाना चाहती हैं होटल और रेस्टोरेंट जैसी टेस्टी चाउमिन, तो ये टिप्स हैं आपके बहुत काम की

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Important tips for making chowmin: कुछ लोग घर में चाउमिन बनाने से कतराते है। इसके पीछे वजह से होटल और रेस्टोरेंट जैसी बनने की बजाय चाउमिन आपस में चिपकी होती है औऱ स्वाद भी अजीब होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके अगर आप घर में चाउमिन बनाएंगी तो एकदम खिली खिली अलग औऱ टेस्टी चाउमिन बनेगी।

पढ़ें :- Kitchen Tips: सब्जी में अगर गलती से पड़ गया है बहुत ज्यादा तेल, तो इन ट्रिक्स को फॉलो करके बनेगा आपका बिगड़ा काम

कई महिलाएं नूडल्स को उबालने से पहले बर्तन में इन्हे तोड़कर डालती हैं। सबसे पहले तो आप उबालते समय नूडल्स को तोड़ने की गलती न करें। चाउमिन उबालने के लिए बर्तन में अच्छी तरह से पानी भरे। मतलब पानी की मात्रा अधिक रखें। उबालने के पानी में एक चम्मच नमक और तेल डालकर उबालें।

इसके बाद जब चाउमिन उबल जाए तो इसे छान लें और ठंडा पानी डालें। ध्यान रहे चाउमिन का टेस्ट बढ़ाने के लिए पानी में नूडल्स सिर्फ दो से तीन मिनट तक ही उबालें। ऐसा करने से चाउमिन लगभग पक जाएगी।

इसके बाद गैस बंद कर दें। ऐसा करने से नूडल्स चिपके हुए और चिपचिपे नहीं बनेंगे। गैस बंद करने के बाद चाउमिन को छलनी में निकाल कर पानी को छनने दें और इस पर ठंडा पानी डालें। ध्यान रहे चाउमिन को बहुत अधिक नहीं पकाना है।

पढ़ें :- Trick to clean kitchen sink: आये दिन ब्लॉक होकर बहने लगता है सिंक तो फॉलो करें ये टिप्स
Advertisement