Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. आईएमए का दावा-कोरोना की दूसरी लहर में 269 डॉक्टरों की गई जान

आईएमए का दावा-कोरोना की दूसरी लहर में 269 डॉक्टरों की गई जान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में जमकर तबाही मचाई है। मौजूदा समय संक्रमण की दर में कमी जरूर आई है लेकिन मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। इस बीच भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने एक चौंकाने वाला आंकड़ा जारी किया है।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

आईएमए के मुताबिक, देश में कोरोना की दूसरी लहर से 269 डॉक्टरों की जान गयी है। हालांकि, पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में डॉक्टरों की हुई मौत का आंकड़ा कम है। कोरोना की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान गई थी।

आईएमए ने आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर में जिनकी जान गई है, उनमें ​बिहार के सबसे ज्यादा डॉक्टर हैं। बिहार में कुल 78 डॉक्टरों ने दूसरी लहर के दौरान दम तोड़ा है। इसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है, जहां 37 डॉक्टरों ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हार मानी है।

इसके बाद दिल्ली में 28 डॉक्टरों की दूसरी लहर के दौरान मौत हुई। वहीं आंध्र प्रदेश में 22 डॉक्टरों ने जान गंवाई। इसके अलावा महाराष्ट्र, जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं, वहां 14 डॉक्टरों ने दूसरी लहर के दौरान दम तोड़ा है।

 

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी
Advertisement