लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के साथ ही घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजेंने की बात कही है।
पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें। आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।
#UPCM @myogiadityanath ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा राहत कार्य पर नजर रखें। आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, बारिश आदि आपदा से…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 17, 2025
पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिकारीगण सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे कार्यवाही की जा सके। साथ ही, जल-जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल-निकासी की व्यवस्था कराई जाए।
बता दें कि, बीते दिनों में कई बार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। कहीं तेज बारिश तो कहीं आंधी और कहीं ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं।