Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. परिवहन विभाग में साइबर अटैक मामले में मुख्यमंत्री नाराज, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार पर गिरी गाज

परिवहन विभाग में साइबर अटैक मामले में मुख्यमंत्री नाराज, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार पर गिरी गाज

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । यूपी रोडवेज (UP Roadways) पर साइबर अटैक (Cyber Attack) के मामले में शुक्रवार को परिवहन निगम (Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) को हटा दिया गया है। इसके साथ ही परिवहन विभाग (Transport Department) के प्रमुख सचिव व परिवहन निगम के चेयरमैन एम. वेंकटेश्वर लू (Principal Secretary and Chairman of Transport Corporation M. Venkateswara Lu) के पास एमडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। बता दें कि बीते 25 अप्रैल की रात में रोडवेज की वेबसाइट हैक हो गई थी। वेबसाइट हैक के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नाराज होने की सूचना है। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।

पढ़ें :- Lucknow News : नामांकन से पहले हनुमान सेतु मंदिर में राजनाथ सिंह ने की पूजा, थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की वेबसाइट पर साइबर हमले के बाद से रोडवेज की सारी ऑनलाइन सेवाएं पिछले कई दिन से ध्वस्त हैं। यूपी रोडवेज के कंडक्टरों को पुराने ढर्रे पर मैन्युअल टिकट बनाना पड़ रहा है। यात्रियों की प्रॉब्लम दूर करने के लिए अफसरों की फौज खुद सड़कों पर है।

इस हालात को विभाग चुनौती के तौर पर ले रहा है। फर्क सिर्फ इतना आया है कि कंडक्टर बसों में पैसेंजरों को टिकट दे रहे हैं। शिड्यूल के हिसाब से बसों का संचालन हो रहा है। ऑनलाइन टिकट नहीं कटने के कारण कंडक्टरों को समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि कुछ कंडक्टरों ने इस स्थिति से बचने के लिए छुट्टी लेने की कोशिश की। कई परिचालकों ने ड्यूटी से भागने की कोशिश की। ऐसे परिचालकों को चेतावनी दी गई कि अगर इस अवधि में वे गैरहाजिर होते हैं तो उन्हें बर्खास्तगी की सजा दी जाएगी।

Advertisement