लखनऊ। जल जीवन मिशन के तहत हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने एक न्यूज पेपर की कटिंग को शेयर किया है, जिसका शीर्षक है, ‘टेस्टिंग में जवाब दे गए पाइप, दो महीने में 18 जगह फूटा भ्रष्टाचार का फव्वारा’… दरअसल, ज्यादातर जगहों पर टेस्टिंग के दौरान यही स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, भ्रष्ट भाजपा राज में कहीं टंकी फट जा रही है, कहीं पाइप… टंकी और पाइप से याद आया ‘गोमती के वर्ल्ड क्लास फ़ाउंटेन’ मतलब फ़व्वारे को चुराने की एफ़आइआर लिखी गई या नहीं या फिर शांतिपूर्ण बँटवारा हो गया।
भ्रष्ट भाजपा राज में कहीं टंकी फट जा रही है, कहीं पाइप… टंकी और पाइप से याद आया ‘गोमती के वर्ल्ड क्लास फ़ाउंटेन’ मतलब फ़व्वारे को चुराने की एफ़आइआर लिखी गई या नहीं या फिर शांतिपूर्ण बँटवारा हो गया। pic.twitter.com/ZTKnMc04Hi
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 17, 2025
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
बता दें कि, इससे पहले लखीमपुर खीरी में ‘हर घर नल’ में भ्रष्टाचार उजागर हुआ था। यहां पर गांव में पानी आपूर्ति के लिए तैयार की गई पानी की टंकी अचानक भरभराकर गिर गई थी। पानी की टंकी गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसको लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था।