Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए SPGI में 72 बेड का कोविड अस्पताल तैयार

लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए SPGI में 72 बेड का कोविड अस्पताल तैयार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए। एसपीजीआई में 72 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया गया है। अस्पताल में हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी।

पढ़ें :- Viral Video: लखनऊ में युवती को बंदूक हवा में लहराते हुए रील बनाना पड़ा महंगा, एक्शन में आयी UP पुलिस

इतना ही नहीं अस्पताल में बच्चों के लिए अलग-अलग आईसीयू बनाए गए है। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी तय की गई है। डॉक्टरों की टीम कोविड मरीजों पर रखेगी निगरानी।

बता दें कि  कोविड से शुक्रवार को फर्रुखाबाद में एक मरीज की मौत हो गई। वहीं 758 नए मरीज मिले हैं। अब यूपी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2579 हो गई है। शुक्रवार को मिले नए मरीजों में लखनऊ में दो सौ दो , गौतमबुद्धनगर में 130, गाजियाबाद में 72, मेरठ में 58, वाराणसी में 11 और फर्रुखाबाद में 5 मरीज मिले हैं।

अन्य जिलों में दस से कम मरीज मिले हैं। लखनऊ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शुक्रवार को दो सौ नए संक्रमित मिले है। इस साल एक दिन में मरीज मिलने का यह नया रिकॉर्ड है। इनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राहत की बात यह है कि इनमें से किसी की स्थिति गंभीर नहीं हैं। उधर, 43 मरीजों ने वायरस को मात दी। इससे सक्रिय केसों का आंकड़ा 571 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 34 मरीज आलमबाग में मिले।

पढ़ें :- अगर नहीं है वोटर आईडी कार्ड , तो 20 मई को आप किसी भी वैध आईडी से कर सकते हैं मतदान : राकेश कुमार

कैसरबाग व अलीगंज में 27-27 संक्रमित सामने आए। इंदिरानगर में 24 और एनके रोड इलाके में 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सरोजनीनगर में 17, चिनहट में 15, सिलवर जुबली में 14, रेडक्रॉस इलाके में सात नए केस मिले।

ऐशबाग, बीकेटी, गुडंबा, माल, मलिहाबाद में एक-एक पॉजिटिव मिला। इसके अलावा आठ अन्य कोविड मरीज मिले। राजधानी के अस्पतालों में इस वक्त कुल 14 संक्रमित भर्ती हैं।

इनमें से 11 पुरानी बीमारी की वजह से हॉस्पिटल लाए गए थे। जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए।लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गई है। वहीं लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय से कोरोना के बढ़ते मामले के बीच कुछ सावधानियां और प्रोटोकॉल जारी किया है। ये प्रोटोकॉल लखनऊ के ऑफिसों, स्कूल-कॉलेजों, अस्पतालों, सिनेमा हॉल-मॉल, रेलवे-बस स्टेशनों, एयरपोर्ट और आम जनों के लिए जारी की गई है.

Advertisement