IND vs AUS 5th Test Live Update: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के टॉप ऑर्डर ने एक फिर निराश किया है। टीम ने पहली पारी में 72 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिये। जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने कुछ हद तक पारी को संभाला है। टी ब्रेक तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। इस पारी में अब तक के टॉप स्कोरर ऋषभ पंत 32 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
पढ़ें :- शंकराचार्य की पदवी व अधिकारियों के नोटिस पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रखा अपना पक्ष, बोले- लेंगे लीगल एक्शन
सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा के बिना खेलने उतरी भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन, भारत के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल 17 रन के टीम के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। केएल 4 और जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और शुबमन गिल ने टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। हालांकि, गिल और विराट भी ज्यादा देर क्रिज पर टिक नहीं सके। लंच से पहले आखिरी गेंद पर गिल ने 20 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाया दिया। इसके बाद दूसरे सत्र में विराट ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद खिलकर स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 17 रन बनाए।
सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (सी), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।