Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS T20I Series : भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs AUS T20I Series : भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS T20I Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (23 नवंबर) से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में भारतीय टीम (Indian team) की बागडोर नए कप्तान सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के हाथों में होगी। जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड (Australian squad) में एक बदलाव किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज से डेविड वॉर्नर का नाम वापस ले लिया है।

पढ़ें :- टीम इंडिया के नए कोच के लिए BCCI ने मांगे आवेदन; उम्मीदवारों के सामने रखीं ये शर्तें

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) की ओर से सोमवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। जिसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार का नाम शामिल है। वहीं, श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में आखिरी दो टी20I के लिए उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ी भी लौट रहे घर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर को आराम देने का फैसले के बाद वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जो वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड की बात करें तो मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, जोस इंगलिस, एरॉन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, शॉन एबॉट, नैथन एलिस, केन रिचर्डसन, एडम जैम्पा और तनवीर संघा शामिल हैं।

पढ़ें :- सूर्या के लिए गौतम गंभीर को आज भी इस बात का पछतावा, इंटरव्यू में किया खुलासा
Advertisement