Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN 1st Test: सेलेक्टर्स ने बढ़ाया कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द! इन खिलाड़ियों को लेकर फंसेगा पेंच

IND vs BAN 1st Test: सेलेक्टर्स ने बढ़ाया कप्तान रोहित शर्मा का सिरदर्द! इन खिलाड़ियों को लेकर फंसेगा पेंच

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN 1st Test: बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें बोर्ड के सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। हालांकि, कप्तान रोहित के लिए पहले मैच में प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि उन्हें कई बड़े फैसले भी लेने होंगे। यानी कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर भी बिठाना पड़ सकता है।

पढ़ें :- भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 285 रनों का लक्ष्य, KL राहुल का यादगार शतक

दरअसल, कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के लिए थोड़ा बहुत सिरदर्द मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और स्पिनर बढ़ाने वाले हैं। पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां कि पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाती है। ऐसे में कप्तान एक ऐसी टीम को मौका देना चाहेंगे, जिसमें स्पिन को अच्छी तरह खेलने वाले बल्लेबाज हों और गेंदबाजी में स्पिन अटैक भी मजबूत हो। लेकिन, रोहित के लिए कुछ नामों पर फैसला करना आसान नहीं होने वाला।

इन खिलाड़ियों को लेकर फंसेगा पेंच

टीम के टॉप-ऑर्डर की जहां तक बात है तो कप्तान रोहित शर्मा के लिए कोई मुश्किल नहीं होने वाली है। टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे, तीसरे नंबर शुबमन गिल और चौथे नंबर पर विराट कोहली की जगह पक्की है। लेकिन, पांचवें नंबर पर केएल राहुल और सरफराज खान में से किसी एक को चुनना मुश्किल होगा। कप्तान दोनों में से किसी एक को ही मौका देंगे और दूसरा बाहर बैठेगा। छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत का खेलना तय है। यानी ध्रुव जुरेल को मौका मिलना काफी मुश्किल है।

सातवें खिलाड़ी के तौर पर रवीन्द्र जड़ेजा और अक्षर पटेल के बीच जगह के लिए सीधी लड़ाई होगी। दोनों ही टीम के लिए अलल राउंडर की भूमिका निभाते रहे हैं। आठवां खिलाड़ी आर. आश्विन होंगे, जो अपनी फिरकी से विरोधी टीम को मुश्किल में डालेंगे। नौवें खिलाड़ी के रूप में कुलदीप यादव हो सकते हैं, अगर जड़ेजा या अक्षर में से कोई एक बाहर बैठेगा। लेकिन दोनों को टीम में जगह मिलती है तो कुलदीप को बाहर बैठना होगा। दसवें खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और 11वें जसप्रीत बुमराह होंगे, जो तेज गेंदबाजी आक्रमण के नेतृत्व करेंगे।

पढ़ें :- U19 World Cup 2026 : कल से शुरू हो रहा जूनियर क्रिकेटरों का वर्ल्ड कप, वैभव सूर्यवंशी पर होंगे नजरें, देखें- पूरा शेड्यूल

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल/सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा/ अक्षर पटेल / कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

पढ़ें :- ODI Ranking Alert : किंग कोहली 5 साल बाद फिर बनें वनडे के नंबर- 1 बल्लेबाज, रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर खिसके
Advertisement