Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN 3rd T20I: आखिरी टी20आई में कप्तान सूर्या करेंगे तीन बदलाव! इन प्लेयर्स को बैठना पड़ेगा बाहर

IND vs BAN 3rd T20I: आखिरी टी20आई में कप्तान सूर्या करेंगे तीन बदलाव! इन प्लेयर्स को बैठना पड़ेगा बाहर

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20आई मैचों की सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद में शनिवार (12 अक्टूबर) को खेला जाएगा। इस मैच में भारत की नजर सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने की होगी। जबकि, बांग्लादेश की टीम को इस दौरे पर पहली जीत की तलाश होगी। हालांकि, तीसरे मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे।

पढ़ें :- Mhow Violence : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद महू में भड़की थी हिंसा,CCTV से उपद्रवियों की पहचान, हिरासत में 13 लोग

दरअसल, सीरीज के पहले दो मैचों में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ही टीम को मैदान पर उतारा है। इस दौरान मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका मिला है। हालांकि, अब सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने के बाद उन खिलाड़ियों को मौका दिये जाने की उम्मीद हैं, जिन्हें इस सीरीज में अब तक प्लेइंग-इलेवन में जगह नहीं दी गयी। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20आई के लिए भारतीय टीम में तीन बदलावों की संभावना है।

हर्षित राणा कर सकते हैं डेब्यू

मयंक और नीतीश के बाद इस सीरीज में हर्षित राणा के पास डेब्यू करने का मौका होगा। इससे पहले उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ भी खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज और श्रीलंका दौरे पर खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन राणा को खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20आई के लिए संभावित प्लेइंग-11

पढ़ें :- IND vs NZ Final: आज टॉस हारना भारत के लिए होगा फायदेमंद; जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर/रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव/हर्षित राणा।

Advertisement