Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 1st ODI: आज से इंडिया विमेंस बनाम इंग्लैंड विमेंस वनडे सीरीज का होगा आगाज; जानें- कब और कहां देख पाएंगे पहला मैच

IND vs ENG 1st ODI: आज से इंडिया विमेंस बनाम इंग्लैंड विमेंस वनडे सीरीज का होगा आगाज; जानें- कब और कहां देख पाएंगे पहला मैच

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 1st ODI: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इंडिया विमेंस आज (बुधवार) से इंग्लैंड विमेंस के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20आई सीरीज जीती है। ऐसे में वनडे सीरीज में भी इंडिया विमेंस टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। आइये जानते हैं कि इंडिया विमेंस बनाम इंग्लैंड विमेंस, पहला वनडे कब और कहां खेला जाएगा, और इस मैच को कैसे लाइव देख सकेंगे?

पढ़ें :- टीम इंडिया को आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा, दूसरे वनडे में हुई थी गलती

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच बुधवार 16 जुलाई को खेला जाएगा।

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा।

पढ़ें :- टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले मुश्किल में आईसीसी! JioHotstar मीडिया राइट्स डील से पीछे हटा, अब कोई नहीं दिखा रहा दिलचस्पी

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहले वनडे मैच के लिए टॉस कितने बजे होगा?

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहले वनडे मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार, मैच शाम 5:00 बजे होगा।

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार, मैच शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहले वनडे मैच को किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकेंगे?

पढ़ें :- 'चिन्नास्वामी स्टेडियम से शिफ्ट नहीं होंगे आईपीएल मैच...' कर्नाटक डिप्टी CM का बड़ा बयान

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, वनडे सीरीज के तीनों मैचों का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनल पर उपलब्ध होगा।

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, वनडे सीरीज के तीनों मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Advertisement