Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs ENG test series: पंत ने की शानदार बल्लेबाजी, टीम ने 256 रन पर गवाएं 6 विकेट

IND Vs ENG test series: पंत ने की शानदार बल्लेबाजी, टीम ने 256 रन पर गवाएं 6 विकेट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भारत की टीम तीसरे दिन भी जूझते हुए नजर आई। टीम ने आज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गवां कर 257 रन बना लिए है। भारत की टीम आज मैच के तीसरे दिन भी बैकफुट पर ही रही। आपकों बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहे है। आज सुबह इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में कल के स्कोर में मात्र 23 रन ही और जोड़ पायी।

पढ़ें :- रोहित शर्मा की पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, फैंस लगा रहे हैं अब ये अनुमान

और 578 के कुल स्कोर पर टीम सिमट गई। कुछ ही देर बाद भारत की टीम अपनी पहली पारी खेलने मैदान पर आयी। भारत के लिए पारी की शुरूआत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने। रोहित टीम के कुल 19 के स्कोर पर 6 रन बना कर आर्चर की गेंद पर जोस बटलर के हांथो लपके गए। टीम को दूसरा झटका भी 50 रन के कुल स्कोर के पहले ही लग गया। शुभमन गिल भी 29 रन बनाकर आर्चर के दूसरे शिकार बन गए। आर्चर ने गिल को एडरसन के हांथो लपकवाया।

टीम 74 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गवां चूकि थी। कप्तान विराट और उपकप्तान आजिंक्य रहाणे भी कम स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। दोनो ने क्रमश: 11 और 1 रन बनाएं। इन दोनो बल्लेबाजों को डॉम बेस ने अपना शिकार बनाया। यहां से टीम को संभाला चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने। दोनो टीम को 73 से 192 के स्कोर तक ले गए। दोनो क्रिज पर टिक के अच्छे से खेलने लगे थे तब ही बेस ने 73 के स्कोर पर पुजारा को आउट कर के पांचवा झटका दे दिया।

225 के कुल स्कोर पर पंत भी टीम का साथ छोड़ गए। पंत ने महज 88 गेंदो का सामना करते हुए 91 रनों की तेजतेर्रार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौक्कें और 5 छक्कें जड़े। इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज डॉम बेस रहे जिन्होंने 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

वहीं आर्चर दो विकेट झटक दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहें। अंग्रेज टीम के अन्य किसी भी गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली। आज का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 257 रन बना लिए है। वाशिंगटन सुंदर 33 और आर अश्विन 8 रन बना कर क्रिज पर टिकें हुए है। चौथे दिन का खेल कल अपने निर्धारित समय से शुरू होगा।

पढ़ें :- IPL 2024: 17 रन बचाकर यश दयाल चमके, आरसीबी को दिलाया प्लेऑफ का टिकट

 

Advertisement