नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कल भारत की टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। इस तरह भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2—1 से आगे हो गया है। पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारत की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा कर सीरीज में बराबरी कर ली। पहले दोनो टेस्ट मैच चेन्नई के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये थे।
पढ़ें :- Team India New Batting Coach: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच का नाम आया सामने! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो सकती है नियुक्ति
तीसरा टेस्ट मैच सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मैच था। इस मैच को जितना दोनो टीमों के लिए जरुरी था। क्योंकि इस मैच को जितने के बाद सीरीज में अजेय बढ़त और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कंफर्म होना था। भारत इस मामले में इंग्लैंड से आगे निकल गया है। इस मैच का परिणाम स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन और स्पिनरों की मददगार पिच की वजह से दो ही दिनों में निकल गया।
इस पिच की कोई आलोचना कर रहा है तो कोई प्रशंसा कर रही है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन अक्सर भारत के क्रिकेट फैंस का और भारतीयों का ट्वीटर पर हिंदी में ट्वीट कर के मजे लेते रहते हैं। इस दौरान उन्होंने फिर से हिंदी में कुछ लिखा है जिसका जवाब वसीम जाफर ने एक मीम्स शेयर करके दिया है।
#INDvsENG https://t.co/4iBqFGSvXd pic.twitter.com/RzqoK4h119
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 25, 2021
पढ़ें :- Champions Trophy Ticket Price: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकट की कीमतें आयी सामने; फैंस सिर्फ इतने रुपये में देख पाएंगे मैच
आईये देखें कि क्या लिखा हैं। केविन ने लिखा कि ‘एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज के स्कील और तरीके का टेस्ट होता है। लेकिन मैं इस तरह का विकेट नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते। बहुत अच्छे इंडिया।’ इसके जवाब में जाफर ने मीम शेयर किया।