Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs NZ 2nd Test: पुणे टेस्ट से पहले भारत के लिए राहतभरी खबर; न्यूजीलैंड का धक्कड़ बल्लेबाज हुआ बाहर

IND vs NZ 2nd Test: पुणे टेस्ट से पहले भारत के लिए राहतभरी खबर; न्यूजीलैंड का धक्कड़ बल्लेबाज हुआ बाहर

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs NZ 2nd Test: बेंगलुरु टेस्ट में आठ विकेट से करारी हार के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में सीरीज 1-1 से बराबर करने उतरेगी। यह मैच 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) दूसरे टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं होंगे।

पढ़ें :- Rohit Sharma : क्लीन स्वीप के बाद बोले रोहित शर्मा, 'मैं बल्लेबाजी और कप्तानी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया'

दरअसल, केन विलियमसन (Kane Williamson) अनफिट हैं, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनके कमर में खिंचाव आ गया था। यह समस्या भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बनी रही और वह बेंगलुरु टेस्ट नहीं खेल पाये थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (BLACKCAPS) ने एक्स पोस्ट के जरिये विलियमसन के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दी है। बोर्ड ने लिखा, “केन विलियमसन भारत के खिलाफ ब्लैककैप्स के दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि कमर में खिंचाव के कारण उनका रिहैबिलिटेशन जारी है।”

दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary Steed) ने कहा कि विलियमसन की रिकवरी प्रगति पर है, लेकिन वह अभी टेस्ट क्रिकेट की शारीरिक मांगों के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं हैं। स्टीड ने आगे कहा, ‘केन सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन वह अभी भी 100% फिटनेस पर नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि वह और सुधार दिखाएंगे और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।’

Advertisement