IND vs NZ Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच बेंगुलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के खिलाफ इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कमान नए कप्तान टॉम लैथम के हाथों में होगी। वहीं, टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही लैथम ने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं।
पढ़ें :- Rohit Sharma : क्लीन स्वीप के बाद बोले रोहित शर्मा, 'मैं बल्लेबाजी और कप्तानी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया'
दरअसल, कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम का मानना है कि भारत को उसके घर में हराने के लिए आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा। साथ ही वह अपने स्पिनर्स पर ज्यादा निर्भर रहने वाले हैं। टॉम लैथम ने कहा, “मेरे विचार में हमें अच्छा काम जारी रखना चाहिए। मैं अपनी टीम की स्पिन पर निर्भर करूंगा। भारत जाना अच्छी चुनौती है। एक बार हम वहां चले गए, उम्मीद है कि हम वहां पूरी स्वतंत्रता के साथ खेल सकेंगे, बिना डर के खेलेंगे और उन्हें हराने की कोशिश करेंगे। अगर हम ऐसा कर पातें हैं तो हम अपने आप को ही मौका देंगे।”
लैथम ने आगे कहा, “हमने देखा है कि भारत में जिन टीमों ने पहले अच्छा खेल दिखाया है वह काफी आक्रामक रही हैं, खासकर बैट से। वह कुछ शॉट खेलते हैं जिससे टीम इंडिया दबाव में आ जाती है। हम फैसला करेंगे कि हमें वहां जाकर किस तरह से खेलना है। उम्मीद है कि हम अच्छी तरह से तालमेल बिठा सकेंगे।”
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दो-शून्य से सीरीज गंवाने के बाद टिम साउदी ने न्यूजीलैंड की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद टॉम लैथम को टीम की कमान सौंपी गयी है। टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में लैथम का यह पहला भारत दौरा है। हालांकि, भारत ने 2013 से घर पर जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए न्यूजीलैंड के लिए सीरीज जीतना आसान नहीं होगा।