पटना। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंडिया गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार अब एनडीए का हिस्सा बन गए हैं। रविवार को औपचारिक रूप से एक बार फिर वो एनडीए का हिस्सा बन गए। 9वीं बार उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बिहार में हुई इस सियासी उल्टफेर के मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे थे। जेपी नड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी पर उन्हें बधाई दी। साथ ही कहा कि, नीतीश जी का एनडीए में वापस आना, बिहार के विकास के लिए सुखद समाचार है।
पढ़ें :- माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
इस दौरान जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, इंडी गठबंधन पूरी तरह फेल हो चुका है। बंगाल में ममता बनर्जी ने इस अलायंस को पलीता लगा दिया है। पंजाब में जो हो रहा है सबको मालूम है और बिहार में जो हुआ है वो स्पष्ट रूप से बताता है कि इंडी अलायंस पूरी तरह बिखर गया है। ये अलायंस परिवार बचाओ अलायंस है, प्रॉपर्टी बचाओ अलायंस है, भ्रष्टाचारों का जमावड़ा है, तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाला जमावड़ा है।
जेपी नड्डा ने कहा, बिहार में एनडीए की जो सरकार बनी है, ये डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से बिहार को आगे बढ़ाने में सक्षम रहेगी। इसके साथ ही श्सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासश् इस मंत्र को लेकर आगे बढ़ेगी।