Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Bangladesh: बांग्लादेश के गेंदबाजों ने टेके घुटने, ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद विराट कोहली ने जड़ा शतक

India and Bangladesh: बांग्लादेश के गेंदबाजों ने टेके घुटने, ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद विराट कोहली ने जड़ा शतक

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। ईशान किशन 210 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इसके बाद विराट कोहली का बल्ला भी खूब चला। बांग्लादेश के ​गेंदबाज कोहली के सामने घुटने टेक दिए। कोहली ने भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

उन्होंने 85 गेंदों पर 105 रन बनाए। बता दें कि, भारत के ​तीन विकेट गिर चुके हैं। पहला विकेट शिखर धवन और दूसरा विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा था। इसके बाद श्रेयस अय्यर कैच आउट हो गए। इस समय क्रिच पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

बांग्लादेश: एनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
Advertisement