Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. झारखंड में बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार, बिहार उपचुनाव में भी हम जीतेंगे : तेजस्वी यादव

झारखंड में बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार, बिहार उपचुनाव में भी हम जीतेंगे : तेजस्वी यादव

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। झारखंड में इंडिया गठबंधन एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इन सबके बीच गठबंधन में शामिल राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी। INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और बिहार में जो चारों उपचुनाव होने जा रहे हैं वह हम जीतेंगे।

पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये

वहीं, इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जहरीली शराब के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश कुमार ने सबसे अधिक शराब की दुकानें खुलवाई, पंचायत तक में शराब की दुकान खोली गई। अब शराबबंदी हुई तो जहरीली शराब से लोगों की लगातार मौत हो रही है।

मुख्यमंत्री ने पीडित परिवार के परिवारों को संवेदना तक नहीं जताई। सरकार बड़ी मछली पर कार्रवाई नहीं करती है क्योंकि सरकार ही माफियाओं को संरक्षण देने का काम करती है। शराब उपलब्ध हो रही है तो यह सरकार की असफलता है। कानून-व्यवस्था के मामले में बिहार हाशिए पर आ चुका है।

बता दें कि, बिहार में जहरीली शराब पीने से बीते दिनों कई लोगों की जान चली गयी थी। इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है। राजद की तरफ से लगातार नीतीश सरकार को घेरा जा रहा है। वहीं, जेडीयू भी इस मामले में राजद पर हमले करते हुए दिख रही है।

 

पढ़ें :- अगर इंडिया गठबंधन के सभी दल ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में आगे आने दें तो यकिनन इंडिया गठबंधन सफ़ल होगा: सत्यपाल मलिक
Advertisement