Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत ने पहली पारी 285 रन के स्कोर पर की घोषित; बांग्लादेश के खिलाफ टीम को 52 रन की बढ़त

भारत ने पहली पारी 285 रन के स्कोर पर की घोषित; बांग्लादेश के खिलाफ टीम को 52 रन की बढ़त

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 9 विकेट के नुकसान के साथ 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 52 रनों की बढ़त बनाई है। इस पारी में भारत के बल्लेबाजों ने ताबड़ा-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 34.4 ओवर में 8 से ज्यादा की रन रेट से 9 विकेट नुकसान पर 285 रन बनाए हैं।

पढ़ें :- IND vs BAN: पांचवें दिन बांग्लादेश 146 रन पर ढेर; भारत को मिला 95 रनों का लक्ष्य

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रनों पर समेटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच दोनों के बीच 14.34 रन रेट से 23 गेंदों पर 55 रन रिकॉर्ड की साझेदारी हुई है। इसके बाद रोहित 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान के आउट होने बाद जायसवाल और गिल ने प्रहार जारी रखा। फिर बाकी खिलाड़ियों ने भी तेज बल्लेबाजी की।

भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने 51 गेंदों में 72 रन, शुबमन गिल ने 36 गेंदों में 39 रन, विराट कोहली ने 35 गेंदों में 47 रन और केएल राहुल ने 43 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। वहीं, भारत ने 34.4 ओवर में 8.22 के रन रेट से 9 विकेट नुकसान पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट झटके, जबकि हसन मोहम्मद को एक विकेट मिला।

Advertisement