IND vs BAN 1st Test Day 3 Live Update: चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन भारत बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। टीम ने दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 287 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस पारी में ऋषभ पंत और शुबमन गिल के शतक शामिल रहे। जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य मिला है।
पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान शुबमन गिल और ऋषभ पंत ने पहले सत्र में आक्रामक रवैया अपनाते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजी पर जबर्दस्त प्रहार किया और लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में भारत के स्कोर को 51 ओवरों में 205/3 तक पहुंचा दिया है। गिल 86 रन और पंत 82 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद दूसरे सत्र में पंत 124 गेंदों शतक तक पहुंचे, यह उनके टेस्ट करियर का छठा है।
हालांकि, पंत अपनी पारी को बड़ी नहीं कर पाये। मेहदी हसन मिराज ने उन्हें 109 रन के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड आउट किया। पंत की इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। पंत जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 234 रन था। इसके बाद गिल ने 161 रन पर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं, भारत ने 287 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी।
गिल 119 रन और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके. तस्कीन अहमद और नाहिद राणा को 1-1 विकेट मिला।