India vs Bangladesh T20 Match: भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरूआत छह अक्टूबर से होगी। इस टी20 सीरीज के लिए अपनी-अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे।
पढ़ें :- बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी! चोटिल ट्रेविस हेड का खेलना मुश्किल
वहीं टेस्ट सीरीज खेलने वाले यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। बांग्लोदश की कप्तानी की कमान नजमुल हुसैन शांतो संभालते हुए दिखेंगे। लंबे समय बाद मेहदी हसन मिराज की टीम में वापसी हुई है।
इस दिन खेले जाएंगे टी20 के मैच
6 अक्टूबर, पहला टी20- नया माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम
9 अक्टूबर, दूसरा टी20- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
12 अक्टूबर, तीसरा टी20- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
टी20 के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी
टीम इंडिया : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।