Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत; ICC से इन दो देशों में मैच शिफ्ट करने की BCCI करेगी मांग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत; ICC से इन दो देशों में मैच शिफ्ट करने की BCCI करेगी मांग

By Abhimanyu 
Updated Date

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गयी है, लेकिन भारत टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा। बीसीसीआई (BCCI) अपनी टीम के मैचों को दूसरे देशों में शिफ्ट करने की मांग आईसीसी के कर सकता है। यह जानकारी ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आयी हैं।

पढ़ें :- IPL Retention Rule: कब तक जारी होंगे आईपीएल के रिटेंशन नियम? बड़ा अपडेट आया सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने प्रतिष्ठित न्यूज एजेन्सी से कहा कि भारतीय टीम (Indian Team) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका या दुबई में आयोजित करने के लिए कहेगी। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण 2008 के एशिया कप के बाद से भारत ने पाकिस्तान में कोई क्रिकेट टूर्नामेंट या सीरीज नहीं खेली है।

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को अपने सभी मैच एक ही शहर में खेलने का प्रस्ताव दिया था। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर को उस स्थान के रूप में चुना गया है जहां भारत अपने सभी मैच खेलेगा। वहीं, इसी साल मई में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान तभी भेजा जाएगा, जब केंद्र सरकार इसकी अनुमति देगी।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी से मार्च 2025 तक पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना लगभग असंभव माना जा है। इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी करते समय पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिसमें भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे।

पढ़ें :- Ishan Kishan ने धमाकेदार शतक से खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा; दूसरे टेस्ट के लिए पेश की दावेदारी
Advertisement