Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. भारतीय रेलवे ने 16 से 24 जनवरी तक 20 से अधिक ट्रेनों को किया रद्द: यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने 16 से 24 जनवरी तक 20 से अधिक ट्रेनों को किया रद्द: यहां देखें पूरी लिस्ट

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

भारतीय रेलवे ने आज यानी 16 जनवरी से 24 जनवरी तक यात्रियों के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उत्तर रेलवे ने अपना आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल लिया और ट्रेनों की विस्तृत सूची और उनकी संख्या के साथ जानकारी साझा की।

पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं

सूची के अनुसार उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर मार्ग पर कम से कम 22 ट्रेनें पूर्व-नॉन इंटरलॉकिंग और गैर-इंटरलॉकिंग के कारण भारतीय रेलवे द्वारा 16 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं।

उत्तराटिया-परिवहन नगर-आलमबाग बाईपास लाइन और लखनऊ-आलमनगर खंड पर आलमनगर-परिवहन नगर (9.09 किमी) के दोहरीकरण के संबंध में पूर्व गैर-इंटरलॉकिंग और गैर-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, निम्नलिखित ट्रेनें प्रत्येक के सामने दिखाई गई तिथियों पर रद्द कर दी जाएंगी।

भारतीय रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची इस प्रकार है:

12355 -पंबे जाट-अर्चना एक्सप्रेस- 18 जनवरी

पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा

12356 -जाट पंबे-अर्चना एक्सप्रेस – 19 जनवरी

13005 हावड़ा-अमृतसर- (पंजाब मेल) – 16 जनवरी से 22 जनवरी

13006 अमृतसर-हावड़ा मेल-17 जनवरी से 24 जनवरी

13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस- 19 जनवरी से 22 जनवरी

13152 जम्मू तवी – कोलकाता एक्सप्रेस – 21 जनवरी से 24 जनवरी

पढ़ें :- डाबर कंपनी पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट, कहा-‘आदतन अपराधी है बाबा रामदेव की पतंजलि, मीलॉर्ड! विज्ञापन पर लगाइए रोक

13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस – 15 जनवरी से 22 जनवरी

13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस – 17 जनवरी से 24 जनवरी

15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस – 20 जनवरी से 22 जनवरी तक

15075 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस – 18 जनवरी, 21 जनवरी, 23 जनवरी और 24 जनवरी

15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस- 18 जनवरी, 20, 22 और 23 जनवरी

04320 शाहजहांपुर से लखनऊ – 18 जनवरी से 23 जनवरी

पढ़ें :- Video : राहुल, बोले-लहसुन 400 पार, बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट, कुंभकरणी नींद सो रही मोदी सरकार

04356 बालमऊ-लखनऊ चारबाग एक्सप्रेस- 18 जनवरी से 23 जनवरी

04319 लखनऊ – शाहजहांपुर ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

04355 लखनऊ – शाहजहांपुर ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी ऑपरेशन- 18 जनवरी से 23 जनवरी

11110 लखनऊ – झांसी इंटरसिटी ऑपरेशन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

04327 सीतापुर सिटी से कानपुर ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

04328 कानपुर से सीतापुर सिटी ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

पढ़ें :- TRAI New Report: BSNL के लगातार बढ़ रहे यूजर्स; Airtel कर रहा रिकवरी, Jio-Vi को तगड़ा झटका

05379 लखनऊ-कासगंज अनारक्षित विशेष ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

05380 कासगंज-लखनऊ अनारक्षित विशेष ट्रेन – 18 जनवरी से 23 जनवरी

Advertisement