Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Indian Stock Market : दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बना भारत , तीसरे नंबर पर जापान

Indian Stock Market : दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बना भारत , तीसरे नंबर पर जापान

By अनूप कुमार 
Updated Date

Indian Stock Market : भारतीय शेयर बाजार  ने पहली बार उपलब्धि हासिल करते हुए हांगकांग को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय शेयर बाजार में ये उछाल तब आया जब  विकास संभावनाओं और नीतिगत सुधारों के चलते भारतीय शेयर बाजार निवेशकों की पहली पसंद बन गया।  ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार । भारतीय एक्सचेंजों पर लिस्टेड शेयरों का संयुक्त मार्केट कैप सोमवार को बंद होने तक 4.33 ट्रिलियन डॉलर  तक पहुंच गया।  जबकि हांगकांग के स्टॉक मार्केट का कुल मार्केट कैप 4.29 ट्रिलियन डॉलर था।

पढ़ें :- भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार साबित हुआ अमंगलकारी, एक झटके में निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड शेयरों की कंबाइंड वैल्यू 4.33 ट्रिलियन डॉलर यानी 35,98,45,29,95,00,000 रुपये यानी 350 लाख अरब रुपये पर पहुंच गया है।  इस वैल्यू के साथ भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा इक्विटी मार्केट बन गया है।  भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही इकोनॉमी बन गया है। निवेशकों का रुझान भारतीय शेयर बाजार की ओर बढ़ रहा है। विदेशी निवेशक भी भारतीय स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे हैं।

दुनिया के टॉप शेयर बाजार की बात करें तो उससे ऊपर अमेरिका, चीन और जापान है। चौथे नंबर पर हॉन्ग कॉन्ग था, जिसे भारत से पछाड़ दिया है। हॉन्ग कॉन्ग को पीछे छोड़कर अब भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर मार्केट बढ़ गया है। हॉन्ग कॉन्ग की बात करें तो उसके शेयर बाजार का कंबाइंड कैपिटेलाइजेश 4.29 ट्रिलियन डॉलर रह गया। वहीं दुनिया के सबसे बड़े मार्केट अमेरिका के स्टॉक मार्केट की टोटल वैल्यू 50.86 ट्रिलियन डॉलर है। दूसरे नंबर पर चीन है, जिसके मार्केट का कुल वैल्यू 8.44 ट्रिलियन डॉलर है। तीसरे नंबर पर जापान है, जिसका कुल वैल्यू  6.36 ट्रिलियन है।

Advertisement