Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. अगले दो दिनों में भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का होगा ऐलान; ये खिलाड़ी बनें सबकी पसंद

अगले दो दिनों में भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का होगा ऐलान; ये खिलाड़ी बनें सबकी पसंद

By Abhimanyu 
Updated Date

India T20 world Cup Squad : आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम की घोषणा की अंतिम तिथि 1 मई है, ऐसे में भारतीय टीम का एलान अगले दो दिनों में किया जाएगा। ऐसे में सबकी नजरें इस बात टिकी हैं कि किन खिलाड़ियों को यूएसए और वेस्टइंडीज का वीजा मिलेगा? हालांकि, सिलेक्टर्स के लिए भी 15 खिलाड़ियों को चुनना आसान काम नहीं होगा।

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगारकर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच बैठक हुई थी। जिसके बाद सोमवार को टीम के एलान की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब मंगलवार या टीम की घोषणा की अंतिम तिथि 1 मई को भारतीय टीम के एलान की उम्मीद है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा और जसप्रीत बुमराह को मौका मिलना लगभग तय है।

माना जा रहा है कि खेले जा रहे आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है। जिसमें संजू सैमसन और शिवम दुबे के नाम की चर्चा हो रही है। इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो सकती है। तेज गेंदबाजों में संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह पर विचार किया जा सकता है। वहीं, स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई प्रबल दावेदार हैं।

भारत की संभावित वर्ल्ड कप टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
Advertisement