Patna IndiGo Flight bird hit: पटना एयरपोर्ट पर बुधवार (9 जुलाई, 2025) सुबह इंडिगो की एक फ्लाइट को टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस फ्लाइट में कुल 175 यात्री सवार थे और यह दिल्ली जा रही थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, उड़ान भरने के दौरान फ्लाइट के एक इंजन में पक्षी टकरा गया, जिससे तकनीकी खराबी आ गई। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर पायलट ने सतर्कता पूर्ण निर्णय लेते हुए फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिगो की इस फ्लाइट ने सुबह 8:41 बजे पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के तुरंत बाद विमान के एक इंजन में कंपन महसूस हुआ, जिसके चलते विमान को वापस पटना लौटना पड़ा। पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, “पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट IGO5009 ने टेक-ऑफ के तुरंत बाद 08:42 IST पर बर्ड हिट की सूचना दी। रनवे पर निरीक्षण के दौरान एक मृत पक्षी के टुकड़े मिले। यह सूचना एप्रोच कंट्रोल यूनिट के माध्यम से विमान को दी गई।”
अधिकारियों ने बताया कि “बर्ड हिट (पक्षी से टक्कर) के बाद विमान में इंजन में कंपन देखा गया, जिसे लेकर पायलट ने विमान को वापस पटना लौटाने का फैसला किया। स्थानीय स्तर पर इमरजेंसी अलर्ट घोषित किया गया और विमान ने सुबह 09 बजकर 03 मिनट पर रनवे 7 पर सुरक्षित लैंडिंग की।” फिलहाल, विमान की तकनीकी जांच जारी है। दूसरी तरफ, यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं।