Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में लॉन्च हुआ Infinix Note 40 5G, चेक करें फीचर्स-कीमत व ऑफर्स

भारत में लॉन्च हुआ Infinix Note 40 5G, चेक करें फीचर्स-कीमत व ऑफर्स

By Abhimanyu 
Updated Date

Infinix Note 40 5G Price and Specifications: चाइना बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी इंफिनिक्स ने भारत में अपने नया बजट फोन Infinix Note 40 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ का टोन्ड-डाउन वर्जन है, जो इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए थे। कंपनी का नया डिवाइस फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। आइये जानते हैं नए स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में।

पढ़ें :- Fake iPhone Alert: सेल में खरीदा गया आईफोन नकली तो नहीं! इन तरीकों से कर लें चेक

इंफिनिक्स नए फोन के फीचर्स की बात करें तो Infinix Note 40 Pro में 6.78-इंच फुल एचडी+ फ्लैक्सिब्ल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे ग्राफिक्स से संबंधित कार्यों को संभालने के लिए IMG BXM-8-256 GPU के साथ जोड़ा गया है।

नया इंफिनिक्स फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें OIS के साथ 108MP प्राइमरी शूटर और दो अन्य 2MP मैक्रो और डेप्थ शूटर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए सामने की तरफ 32MP का शूटर भी है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो बंडल एडाप्टर के जरिए 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है।

यह फोन 8GB तक LPPDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित Infinix की अपनी XOS 14 skin पर चलता है। कंपनी इस डिवाइस के साथ 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा कर रही है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जेबीएल द्वारा ध्वनि के साथ डुअल स्टीरियो सेटअप और धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है।

भारत में Infinix Note 40 Pro की कीमत

पढ़ें :- Airtel Spam Detection : एयरटेल ने भारत का पहला एआई-संचालित नेटवर्क स्पैम डिटेक्शन लॉन्च किया

Infinix Note 40 के एकमात्र 8GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 19,999 रुपये है। हालांकि, बैंक ऑफर के साथ 2,000 के डिस्काउंट पर फोन को 17,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। Infinix शुरुआती बिक्री के दौरान एक MagPad भी बंडल कर रहा है, जिसकी कीमत 2,000 रुपये बताई जा रही है। यह फोन दो रंगों- ओब्सीडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड में उपलब्ध है। इसे 26 जून से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है।

Advertisement