Handwash from soap pieces: साबुन से नहाते नहाते एक समय ऐसा आता है कि साबुन छोटी सी रह जाती है जिसे न तो फेंकते बनता है और न इस्तेमाल करते। ऐसे में बची हुई साबुन का इस्तेमाल आप हैंडवॉश बनाने में कर सकते हैं। इसके लिए साबुन के बचे हुए सारे टुकड़ों को एकट्ठा कर लें। जब साबुन के टुकड़े एकट्टा हो जाएं। तो इन बचे हुए साबुन के टुकड़ों का हैंडवॉश बना कर इसे हाथ धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
पढ़ें :- Tomato face pack: सर्दियों में स्किन पड़ जाती है काली, तो टमाटर का फेसपैक लगाने से मिलेगा ग्लोईंग और निखरा हुआ चेहरा
इसे बनाने के लिए सबसे पहले बचे हुए साबुन के टुकड़ों को छोटे छोटे पीस में काट लें। अब इन्हें मिक्सर में डाल लें और हल्का सा पानी मिला लें ताकि एक गाढ़ा सा घोल तैयार हो जाए। अगर आपके घर में मिक्सर नहीं है तब भी घबराने के कोई बात नहीं आप साबुन को कद्दूकस भी कर सकते हैं। अब थोड़े से साफ पानी को उबाल लें।
उबाल आने पर उसे हल्का गुनगुना होने दें। 100 ग्राम साबुन है तो लगभग दो गिलास पानी की जरूरत पड़ेगी। इस मात्रा को ध्यान में रखकर अपना हैंडवॉश तैयार करें। अब अपने गाढ़े घोल को इस पानी में धीरे धीरे मिलाएं। इसे लगातार चलाते रहें जब तक कि यह एकदम बाजार वाले हैंडवॉश की तरह गाढ़ा ना हो जाए।
कुछ ही देर में आपका हैंडवॉश बनकर तैयार है। अब आप अपनी मर्जी के हिसाब से इसमें दो चम्मच कैस्टर ऑयल या ग्लिसरीन भी डाल सकते हैं। इससे आपके हाथ मुलायम बने रहेंगे। आप इसमें थोड़ा सा डेटॉल और अपनी मन पसंद की कोई खुशबू भी मिला सकते हैं।