नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, मई 2014 से अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रूड ऑयल में 32% की गिरावट आई है, पर मोदी सरकार की पेट्रोल-डीज़ल पर लूट जारी है। ऐसा लगता है कि मध्यम वर्ग को लूटने के लिए मोदी सरकार ने कोई कांट्रेक्ट लिया हुआ है।
पढ़ें :- हमको EVM से नहीं बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए, इसके लिए चलाएंगे देशव्यापी अभियान : मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पेट्रोल और डीज़ल पर बेतहाशा Tax, Duty और Cess लगाकर मोदी सरकार ने आम जनता से लाखों करोड़ों रुपए लूटे हैं। संसद में पूछे गए प्रश्न के उत्तर के अनुसार सरकार ने पिछले 5 साल में लोगों की जेबों से 36 लाख करोड़ से ज़्यादा पैसों की उगाही की है। मोदी सरकार तर्क ये देगी कि ये पैसा कल्याणकारी योजनाओं और इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर ख़र्च होता है।
पर भाजपा ने लगातार कल्याणकारी योजनाओं का फंड बढ़ाने के बजाय आंकड़ों की हेराफेरी और तथ्यों से छेड़-छाड़ कर कम किया है। कभी पुरानी स्कीम बंद करना, कभी कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदल पुरानी योजना को नया बताना और कभी अपनी ही योजनाओं का नाम बार-बार बदलकर वाहवाही लूटने की कोशिश करने में ये सरकार माहिर है।
इन्फ़्रास्ट्रक्चर का हाल तो हमने पुल गिरने, हवाई अड्डों की छत ढहने, हाईवे पर दरारें आने और नई संसद की छत टपकने से देख ही लिया था। मई 2014 से अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रूड ऑयल में 32% की गिरावट आई है, पर मोदी सरकार की पेट्रोल-डीज़ल पर लूट जारी है। ऐसा लगता है कि मध्यम वर्ग को लूटने के लिए मोदी सरकार ने कोई काँट्रेक्ट लिया हुआ है।