दोस्तों अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस आने वाला है अगर आप इस मौके पर देश के सबसे लोकप्रिय जानवर बाघ से मिलना चाहते है तो यह समय आपके के लिये बहुत अच्छा रहेगा। आप इन पार्कों में जाकर अपने देश के इन शादार जगंल में मंगल करने वाले बाघों से मिल सकतें हैं। टाइगर रिजर्व की सैर के लिए जा सकते हैं और जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। बताते चले कि 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। बाघ दिवस का मुख्य उद्देश्य है बाघों की घटती संख्या के प्रति awareness फैलाना और उनके Protection के प्रयासों को अधिक मजबूत करना है। इंटरनेशनल टाइगर डे खास बनाने के लिये एक बार टाइगर सफारी ट्रिप करना मजेदार रहने वाला है।
पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर
यूपी का दुधवा पार्क
यह पार्क प्राकृतिक संरक्षणों से भरी एक अद्भुत दुनिया में ले जाता है। अपने कैमरे तैयार रखें क्योंकि यहाँ रॉयल बंगाल टाइगर, हाथी, तेंदुए और नदी किनारे गौरैया की भरमार है जिनकी तस्वीरें खींची जा सकती हैं। पक्षी प्रेमियों के लिए सुबह की रोशनी में पानी की सतह से चीखते हुए घिरे हुए ग्रे हेरॉन को देखने से ज़्यादा खूबसूरत कुछ नहीं हो सकता।
एमपी का कन्हा नेशनल पार्क
मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क यह उद्यान बारहसिंगा का प्रमुख निवास है। यहां आप टाइगर सफारी, बर्ड वाॅचिंग और वन्यजीवों को करीब से देखने के लिए जा सकते हैं।
राजस्थान का रणथंभौर नेशनल पार्क
राजस्थान के सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क है। यह अरावली और विंध्याचल पहाड़ियों का संगम देखने को मिलता है। रणथंभौर नेशनल पार्क की यात्रा के लिए जयपुर एयरपोर्ट से 180 किमी दूर बस या कैब मिल जाएगी।
पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज
मध्य प्रदेश का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
मध्य प्रदेश के उमरिया जिला में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व है। देश में सबसे ज्यादा टाइगर की आबादी इसी उद्यान में है। मार्च से मई तक यहां बाघों को आसानी से देख सकते हैं।
असम का काजीरंगा नेशनल पार्क
असम में काजीरंगा नेशनल पार्क है जो कि एक सींग वाले गैंडे (One Horn Rhinos) के लिए प्रसिद्ध है। ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसा यह सुंदर जंगल हाथी सफारी और जीप सफारी के लिए लोकप्रिय है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
यह पार्क देश का पहला नेशनल पार्क है, जो कि उत्तराखंड में है। अगर आप बाघ देखना चाहते हैं तो ढिकाला जोन में टाइगर दिखने की संभावना सबसे अधिक होती हैं। तो इस बार अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस देश के इन पार्कों में जाकर आप बाघ से मुलाकात कर सकतें हैं।