Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPhone 16 Ban: एपल की लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज इस देश में हुई बैन; जानें क्या रही वजह

iPhone 16 Ban: एपल की लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज इस देश में हुई बैन; जानें क्या रही वजह

By Abhimanyu 
Updated Date

iPhone 16 series banned in Indonesia: एपल के आईफोन को दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन में से एक माना जाता है। कंपनी ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को पेश किया है। जिसको लेकर कई देशों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, इंडोनेशिया की सरकार ने एपल को बड़ा झटका देते हुए आईफोन 16 सीरीज की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

पढ़ें :- Apple Watch Series 10 की 9 सितंबर को होगी एंट्री; लॉन्च से पहले स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स लीक

इंडोनेशिया के उद्योग मंत्री अगुस गुमीवांग कार्तसस्मिता ने कहा है कि कोई भी बाहरी देशों से आईफोन न खरीदे। अगर इंडोनेशिया की सीमाओं के भीतर आईफोन 16 का इस्तेमाल किया जाता है तो उसे अवैध माना जाएगा। फिर चाहे वह अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (IMEI) प्रमाणन के तहत ही क्यों न आया हो। उन्होंने कहा कि जब एपल देश में निवेश करने को कोई वैल्यू ही नहीं देता तो उसके प्रोडक्ट यहां क्यों सेल हों। अगर एपल निवेश को लेकर किए गए वादे पूरे नहीं करता है तो आईफोन 16 पर बैन जारी रहेगा।

क्या है पूरा मामला

इंडोनेशिया की सरकार का कहना है कि एपल की उनके देश में निवेश के मामले में कई तरह की खामियां रही हैं। कंपनी ने लोकल ऑपरेशन में 1.71 ट्रिलियन रुपिया (लगभग 919 करोड़) निवेश करने का वादा किया था, लेकिन उसने सिर्फ 1.48 ट्रिलियन रुपिया (लगभग 795 करोड़) का निवेश ही किया है। टेक दिग्गज को अभी भी 230 बिलियन रुपिया (लगभग 123.6 करोड़) के निवेश को कवर करना है। एपल यह गलतियां इंडोनेशिया में आईफोन के बैन होने का मुख्य कारण है।

पढ़ें :- iPhone 16 Series के लॉन्च स पहले आईफोन 15 प्लस की कीमतें गिरी; बेहद सस्ते दाम में खरीदने का मौका
Advertisement