itel Zeno 10: एपल का लोकप्रिय आईफोन को दुनियाभर में यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह इस हैंडसेट की खूबियां हैं। लेकिन, आईफोन की कीमत आम तौर बाकी ब्रांड के स्मार्टफोंस से ज्यादा है। जिसके कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है। हालांकि, कम बजट में आईफोन जैसे फोन की चाह रखने वाले लोगों के लिए आईटेल जेनो 10 (itel Zeno 10) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
पढ़ें :- Motorola Edge 50 Neo के 256GB वेरिएंट के दाम में 9,000 रुपये की बंपर कटौती; चेक करें तगड़ी डील
दरअसल, आईटेल जेनो 10 (itel Zeno 10) में iPhone जैसा डायनामिक आइलैंड फीचर देखने को मिल सकता है। कंपनी फोन के बैक पर Zenital डिजाइन दे रही है। अमेजन पर माइक्रोसाइट लाइव पर स्मार्टफोन की इमेज सामने आयी है। जिसमें फोन के बैक पैनल में एक यूनिक वाइट और रेड कलर पेटर्न डिजाइन है। साथ ही फोन के राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन भी हैं। डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश देखने को मिला है।
डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर यह भी कंफर्म हुआ है कि आगामी आईटेल जेनो 10 (itel Zeno 10) 5XXX यानी करीब 6,000 रुपये से कम कीमत पर आएगा। इसमें अल्ट्रा-स्मूथ परफॉरमेंस के साथ एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होने की उम्मीद है। जेन जेड-बेस्ड डिवाइस में लंबे समय तक का बैकअप देने वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। टीजर में भी डिवाइस की दमदार मल्टीटास्किंग, ज्यादा स्टोरेज और पावरफुल प्रदर्शन के बारे में बताया गया है।
कंपनी ने फिलहाल आगामी आईटेल जेनो 10 (itel Zeno 10) की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। जिसको लेकर जल्द ऐलान हो सकता है। इसे भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना है।